By: ABP News Bureau | Updated at : 21 Apr 2016 05:40 PM (IST)
गुड़गांव के सेक्टर 65 में आलिशान और लग्जरी फ्लोर्स हैं और इसे बनाया है देश के बड़े बिल्डर एमार एमजीएफ ने. प्रोजेक्ट का नाम एमरल्ड हिल्स. सिर्फ फ्लोर्स और विला हैं इस प्रोजेक्ट में. देखने में एकदम रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन इनमें रहने को तरस रहे हैं इनके खरीदार.
एक खरीदार हैं वी पी गोगिया. अक्सर यहां आकर अपने फ्लोर को निहारते हैं और चले जाते हैं. बिल्डर हर बार पजेशन की नई तारीख बता देता है. गोगिया साहब ने 2009 में अपनी बेटी के नाम पर यहां फ्लोर बुक किया था. 2012 में फ्लोर मिलने का वादा था. लगभग पूरे पैसे भी दे चुके हैं. लेकिन गृह प्रवेश का इंतजार लंबा होता जा रहा है.
कारोबारी सर्वेश अरोड़ा की कहानी भी अलग नहीं हैं. 2012 से घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. फ्लोर तैयार है लेकिन अब वादा 2017 का किया जा रहा है.
EMAAR MGF का प्रोजेक्ट एमरल्ड हिल्स 2009 में लांच हुआ था. 2012 में घर देने का वादा था. लेकिन 2016 में भी फ्लोर्स और विला की डिलीवरी नहीं हुई है.
गुड़गांव के ही सेक्टर 65 में ही EMAAR MGF का एक और प्रोजेक्ट है एमरल्ड एस्टेट. ये भी साल 2009 में लांच हुआ था लेकिन 7 साल में भी ये पूरा नहीं हुआ है.
गुड़गांव के ही रहने वाले सुनील त्रेहन ने साल 2009 में एमरल्ड एस्टेट में फ्लैट बुक कराया था. सुनील अपने पिता के साथ घर का जायजा लेने आए हैं लेकिन अभी सिर्फ ढांचा ही खड़ा हुआ है. सुनील को फ्लैट 2012 में देने का वादा था लेकिन चार साल बीत चुके हैं फ्लैट तैयार ही नहीं हुआ. सुनील त्रेहन ने बिल्डर की वादाखिलाफी की शिकायत गुड़गांव पुलिस से भी की है.
गुड़गांव में प्रोजेक्ट में देरी पर एबीपी न्यूज ने एमार एमजीएफ बिल्डर से उनका पक्ष भी जाना है. कंपनी ने ई मेल पर कहा है एमरल्ड हिल्स 200 एकड़ में फैली एक बड़ी टाउनशिप है. प्रोजेक्ट में सभी निर्माण काम फेज के मुताबिक चल रहे हैं, प्रोजेक्ट की डिलीवरी भी फेज के हिसाब से दी जाएगी. कंपनी प्लॉट्स का पजेशन ऑफर कर चुकी है. कंपनी अपने ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क में है और हर महीने प्रोजेक्ट के काम का अपडेट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर रही है. सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है. पहले के पूरे हो चुके प्रोजेक्ट की तरह ही इस टाउनशिप की डिलीवरी के प्रति भी कंपनी प्रतिबद्ध है.
EMAAR MGF देश का बड़ा बिल्डर है. EMAAR यूएई की कंपनी है जबकि MGF देसी कंपनी है. दोनों मिलकर भारत के कई शहरों में रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट चला रहे हैं.
अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या, एक्स बॉयफ्रेंड के फ्लैट पर मिला शव, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वेनेजुएला पर दूसरी मिलिट्री स्ट्राइक करेगा अमेरिका? ट्रंप ने दे डाली नई चेतावनी
Venezuela Vs US Dollar: 1 हजार की कीमत 3 लाख, अमेरिकी डॉलर की वेनेजुएला में वैल्यू उड़ा देगी होश, चौंकाने वाला आंकड़ा
Greater Noida Crime: साउथ कोरियन लिव इन पार्टनर को मणिपुर की रहने वाली लवर ने उतारा मौत के घाट, जानें आखिर हुआ क्या?
भारत पर टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- 'मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी...'
Weather Update: कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल
‘मैं राज करने आई हूं’, आयशा खान ने 'धुरंधर' के 'शरारत' सॉन्ग की सक्सेस पर लिखा इमोशनल नोट
कश्मीर और ईरानी शराब का दीवाना था यह मुगल बादशाह, बाथरूम में ही सजा लेता था दरबार