By: ABP Live | Updated at : 23 Oct 2021 11:16 AM (IST)
अनन्या पांडे- समीर वानखेड़े
Sameer Wankhede Alams Ananya Pandey: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की. इस दौरान अनन्या पांडे एनसीबी के ऑफिस में तय समय से थोड़ा देर से पहुंची थीं जिसके कारण ऑफिसर समीर वानखेड़े ने उनकी क्लास लगा दी. देर से पहुंचने के लिए NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने एक्ट्रेस की बुरी तरह से फटकार लगा दी. कल यानी बीते शुक्रवार को एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन अनन्या को पूछताछ के लिये बुलाया था. एनसीबी ने अनन्या को सुबह 11 बजे का समय दिया था पर अनन्या डोपहर 2 बजे पहुंची थीं.
एक दिन पहले भी अनन्या को एनसीबी ने 2 बजे का समय दिया था पर अनन्या 4 बजे पहुंची. इस कारण एनसीबी अपनी पूछताछ पूरी नही कर पाई थी. लगातार दूसरे दिन देर से आने के कारण एनसीबी के जोनल डायरेकटर समीर वानखेडे कल अनन्या पांडे पर भडके और कड़ी फटकार लगाई.
आपका प्रोडक्शन हाउस नही हैं
समीर वानखेडे ने अनन्या को डांटा और और कहा, "आप को 11 बजे बुलाया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नही बैठे हैं. ये कोई आपका प्रोडक्शन हाउस नही है ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो."
आपको बता दें कि ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आर्यन खान के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़े:
तबू संग रिलेशनशिप में रहते हुए किसी और को डेट कर रहे थे संजय कपूर? वन नाइट स्टैंड के बाद कर ली थी शादी
'छावा बांटने वाली फिल्म है...' विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दिया विवादित बयान
रणवीर सिंह की दादी थीं 40s की मशहूर अदाकारा, शादी- बच्चों की जिम्मेदारी में खो गई चमक धमक वाली लाइफ
भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन कर भावुक हुईं सोना महापात्रा, शेयर किया अपना खास अनुभव
'धुरंधर' की सुनामी में बर्बाद हो गए ये फिल्म मेकर्स, बॉक्स ऑफिस इनकी फिल्मों का बुरा हाल हुआ
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
दांव पर टीम इंडिया का अटूट रिकॉर्ड, पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीत पाएगी न्यूजीलैंड? कल इंदौर में तीसरा वनडे
'सरकार की लापरवाही से हुई ये त्रासदी', इंदौर के भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले राहुल गांधी
‘हिंदू को वोट देना हराम...’, बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंदुओं के खिलाफ मौलवियों के भड़काऊ बयान, Video वायरल