By: ABP Live | Updated at : 03 Jun 2022 03:36 PM (IST)
नाग पंचमी 2022
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में नागों की पूजा के इस पावन पर्व का बहुत महत्व है. भगवान शिव के आभूषण नाग देवता की पूजा की जाती है.साथ ही भगवान शिव को भी पूजा जाता है,क्योंकि भगवान शिव के गले में नाग देव विराजते हैं. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नाग देवता पंचमी तिथि के स्वामी हैं। नागपंचमी पर नागों की पूजा करने से आध्यात्मिक शक्ति, अपार धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. इस बार नागपंचमी का त्योहार 2 अगस्त 2022 को है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)
पंचमी तिथि प्रारम्भ: 2 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 14 मिनट से.
पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 42 मिनट पर.
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 2 अगस्त 2022 को प्रात: 05 बजकर 42 मिनट से 08 बजकर 24 मिनट तक.
मुहूर्त की अवधि: 02 घण्टे 41 मिनट.
नाग पंचमी की पूजा विधि
नाग पंचमी के दिन अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाती है.इस दिन घर के दरवाजे पर सांप की आठ आकृति बनाएं.हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नागदेवता की पूजा करें. मिष्ठान का भोग लगाकर नाग देवता की कथा अवश्य पढ़ें. इस दिन दान देना लाभकारी माना जाता है.
नाग देवता की पूजा से मिलता है फल
धार्मिक शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. इस दिन नागों की विधिवत पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि अगर इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है.और सांप के काटने का डर भी दूर होता है.
Shaniwar Shani dev Shrap: इसलिए सिर झुकाकर चलते हैं शनिदेव, पत्नी ने दिया था ये श्राप
Vat Purnima 2022: बरगद के पेड़ पर होता है इन देवताओं का वास, ये उपाय बीमारी को करेगा जड़ से खत्म
नए साल 2026 पर भक्तों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ₹500 में स्पेशल कॉम्बो ऑफर
काश्यां मरणं मुक्तिः का रहस्य: क्यों काशी में मृत्यु को मोक्ष का द्वार माना जाता है? जानिए इसका रहस्य
जगन्नाथ मंदिर में भजन गाता बच्चा हुआ वायरल, लोगों ने कहा- जगन्नाथ स्वामी का रूप! देखें वीडियो
अमेरिकी ज्योतिषी जिल एम. जैक्सन की चेतावनी: 2026 में नौकरियां जाएंगी, भूकंप और युद्ध का खतरा!
Sudha Chandran का देवी भजन के दौरान रहस्यमय अनुभव देखकर यूजर्स हुए हैरान! वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल
'दबदबा था दबदबा है और रहेगा, मैं इनका बाप हूं...', रितेश्वर महाराज के बयान पर भावुक हुए बृजभूषण सिंह
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज
'बॉर्डर' को मात दे सकती है 'बॉर्डर 2'? प्रोड्यूसर निधि दत्ता बोलीं- 'कोई उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकता'
विश्व सुंदरियों का देश है वेनेजुएला, जानें कितनी बार यहां की महिलाओं ने जीता मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब