Theni Chunav Result Live Updates: थेनी इलेक्शन समाचार; थेनी चुनाव लाइव अपडेट

Background
थेनी 2014 लोकसभा चुनाव
थेनी लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 74.63% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73.43% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 75.83% प्रतिशत रही थी तो वहीं 10312 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 44 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 21 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में थेनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पार्थिपन, आर पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पोन. मुथुरामलिंगम को 314532 वोटों से हरा दिया था|
थेनी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पार्थिपन, आर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पोन. मुथुरामलिंगम को 314532 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 6302 वोटों के अंतर से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























