एक्सप्लोरर
आज भी राज्यसभा में पेश नहीं हो सका तीन तलाक बिल, हंगामे के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

Background
लद्दाख:लद्दाख लोकसभा क्षेत्र जम्मू और क में आता है यहाँ से 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के थुप्सतान छेवांग 36 वोटों के अंतर से जीते थे| लद्दाख लोकसभा क्षेत्र में मतदान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को हुआ था, यहाँ पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के जेमयांग सेरिंग नामग्याल और कांग्रेस पार्टी के रिगज़िन स्पालबर के बीच माना जा रहा है| 2014 के लोकसभा चुनाव में जम्मू और क की 6 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 34.4 प्रतिशत मतों के साथ 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो वहीं जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 20.5 प्रतिशत मतों के साथ 3 सीट पर जीत दर्ज की थी|
लद्दाख 2014 लोकसभा चुनाव
लद्दाख लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 70.78% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 67.28% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 74.52% प्रतिशत रही थी तो वहीं 1207 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 9 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 0 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में लद्दाख लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के थुप्सतान छेवांग पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने निर्दलीय के गुलाम रजा को 36 वोटों से हरा दिया था|
लद्दाख लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के थुप्सतान छेवांग ने 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के गुलाम रजा को 36 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर निर्दलीय के प्रत्याशी ने मात्र 3684 वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, लद्दाख में IND के प्रत्याशी ने 25713 वोटों के अंतर से JKN के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने मात्र 2090 वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, लद्दाख में JKN के प्रत्याशी ने 30557 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, लद्दाख में INC के प्रत्याशी ने 10135 वोटों के अंतर से IND के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर निर्दलीय के प्रत्याशी ने मात्र 4539 वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 7977 वोटों के अंतर से जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय और जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर निर्दलीय के प्रत्याशी ने मात्र 6052 वोटों के अंतर से जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 2877 वोटों के अंतर से निर्दलीय के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 4057 वोटों के अंतर से निर्दलीय के प्रत्याशी को हरा दिया था|
15:01 PM (IST) • 31 Dec 2018
तीन तलाक विधेयक सहित विभिन्न मुद्दे पर अलग अलग दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पच्चीस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित. अब दो जनवरी को होगी सदन की कार्यवाही.
14:13 PM (IST) • 31 Dec 2018
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे के बाद शुरू हुई. कांग्रेस और टीएमसी समेत अन्य पार्टियां तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग पर अड़ी. बीजेपी बोली- बिल को लटकाने के लिए कांग्रेस चल रही है चाल. एक बार फिर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















