Chhattisgarh Election LIVE: मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 71.93% मतदान रिकॉर्ड किया गया

Background
अलप्पुझा 2014 लोकसभा चुनाव
अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 78.46% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 78.10% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 78.79% प्रतिशत रही थी तो वहीं 11338 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 17 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 11 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस पार्टी के के सी वेणुगोपाल पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सी बी चंद्रबाबू को 19407 वोटों से हरा दिया था|
अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के के सी वेणुगोपाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सी बी चंद्रबाबू को 19407 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 57635 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के K. C. Venugopal को 468679 वोट और CPM के Dr. K.S Manoj को 411044 वोट मिले थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















