सर्दी में इस आसान तरीके से हटाएं मेकअप, स्किन रहेगी स्मूद ऐंड क्लीन... नहीं होंगे पिंपल्स
Skin Care: सर्दी के मौसम में पार्टीज के बाद मेकअप क्लीन करना बहुत मुश्किल काम लगता है. क्योंकि मेकअप को अच्छी तरह क्लीन करने के लिए स्किन पोर्स को गहराई से साफ करना होता है. इसके लिए ये टिप्स अपनाएं

Winter Skin Care: नाइट पार्टीज के बाद घर आकर मेकअप क्लीन करना सर्दी के मौसम में बहुत बड़ा टॉर्चर लगता है. क्योंकि इतनी ठंड में मुंह धोने की किसकी हिम्मत होती है! और स्किन अगर सेंसेटिव है तो आमतौर पर सिर्फ क्लिंजर और रोज वॉटर जैसे प्रॉडक्ट्स से काम नहीं चलता. ऐसे में कुछ प्रॉडक्ट्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. जिन्हें यूज करने के बाद आपकी स्किन एकदम क्लीन हो जाएगी और स्किन पोर्स में मेकअप नहीं रह पाएगा...
ग्लिसरीन
- सर्दी में रोज वॉटर को चेहरे पर लगाना ठंड के अहसास को बढ़ाने वाला होता है. ऐसे में ग्लिसरीन आपकी सच्ची साथी साबित होगी. आप कॉटन बॉल पर लेकर ग्लिसरीन लगाएं और चेहरे का पूरा मेकअप रीमूव कर दें. ध्यान रखें कि लिप्स के लिए अलग कॉटन बॉल यूज करनी है, आंखों के लिए अलग और स्किन के लिए अलग. ऐसा ना करें कि एक कॉटन बॉल लेकर पूरा चेहरा साफ करने की कोशिश में जुट जाएं!
- ऐसा करना स्किन और आंखों की सेहत के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि इन सभी प्रॉडक्ट्स को बनाने में अलग-अलगे केमिकल्स का यूज किया जाता है. हालांकि इनका यूज हमारी स्किन को ध्यान में रखकर किया जाता है ताकि कोई नुकसान ना हो. लेकिन आपस में मिलने के बाद ये केमिकल स्किन एलर्जी और रैशेज की वजह बन सकते हैं.
ल्यूक वॉर्म वॉटर
- बाहर से आने के बाद इतनी हिम्मत नहीं बचती कि पहले मेकअप हटाओ और फिर फेसवॉश करो और फिर मॉइश्चराइजर लगाओ... और अधिक थकान होने पर मेकअप के साथ सो जाने का ऑप्शन ही सबसे आसान लगता है. लेकिन ऐसा करना स्किन पर बहुत भारी पड़ता है. बहुत अधिक थकान होने की समस्या आपके साथ ही नहीं होती, आप जिन ऐक्ट्रेस की स्किन को देखकर आंहें भरती हैं, उनके साथ भी होती है. लेकिन सभी अपनी स्किन को क्लीन करके ही सोती हैं, फिर चाहे कितनी भी क्यों ना थकी हों.
- हम आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं. आप इलेक्ट्रिक कैटल में या फिर किसी बर्तन में गैस पर पानी गर्म होने के लिए रख दें. इतने आप चेंज करेंगी पानी अच्छे से गर्म हो जाएगा. अब इस पानी को एक कटोरी में निकालें, कॉटन बॉल लें और सारा मेकअप क्लीन कर दें. ना तो आपको सर्दी लगेगी और ना ही इस प्रॉसेस में बहुत समय लगेगा. लेकिन कॉटन बॉल अलग-अलग लेनी है इस बात का ध्यान रखें. फेस क्लीन करके फटाफट मॉइश्चराइजर लगाएं और सो जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मलाई को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, सर्दियों में भी गुलाब जैसी खिलेगी आपकी त्वचा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























