काम भी, सुकून भी... ये हैं रिमोट वर्क के लिए भारत के 6 बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन
अब रिमोट वर्क का मतलब सिर्फ घर से काम करना नहीं रह गया. भारत के कुछ खूबसूरत डेस्टिनेशन अब काम के साथ सुकून देने वाले हॉटस्पॉट बन चुके हैं, जहां आप बेहतर कनेक्टिविटी के साथ प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

अब ऑफिस में बंद रहकर काम करने का दौर पीछे छूटता जा रहा है. वर्क फ्रॉम होम के बाद आप वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी कई शांत, खूबसूरत और वाईफाई से लैस जगह पर काम के साथ आराम करना चाहते हैं तो भारत में कुछ बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. इसे लेकर कुछ एक्सपर्ट्स भी बताते हैं कि अब लोग उन जगहों को चुन रहे हैं जहां काम के साथ-साथ प्रकृति का आनंद ले सकें. देश के उत्तर और दक्षिण भारत में कुछ ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशंस है जो रिमोट वर्क के लिए एकदम परफेक्ट हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ ऐसी बेहतरीन ऑफ भी डेस्टिनेशन के बारे में जो रिमोट वर्क के लिए सुकून भरी हो सकती है.
ओल्ड मनाली, हिमाचल प्रदेश
पुरानी लकड़ी के घर, शांत गलियां और नदी की किनारे बसे कैफे ओल्ड मनाली उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो शांत माहौल में प्रकृति के बीच बैठकर काम करना चाहते हैं. यहां का सुकून भरा माहौल ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. इसके अलावा यहां कहीं छोटी-छोटी ऐसी जगह है जिन्हें भी आप घूम सकते हैं.
बीड़, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ों के बीच बसा बीड़ सिर्फ पैराग्लाइडिंग के लिए नहीं बल्कि वर्क फ्रॉम होम के लिए भी एक शानदार ऑप्शन है. यहां का ठंडा मौसम, शांत माहौल और कैफे डिजिटल नोमेड्स के लिए आदर्श बनाता है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
पवित्र गंगा किनारे बसा ऋषिकेश योग, आध्यात्मिक और शांति का केंद्र है. यहां वर्क के साथ मन को भी सुकून मिलता है. नदी किनारे कैफे, योगा सेंटर और प्राकृतिक नजारों के साथ यह जगह रिमोट वर्क के लिए आदर्श मानी जाती है.
कूर्ग, कर्नाटक
स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया कहे जाने वाला कूर्ग कॉफी के बागानों हरियाली और ठंडी हवाओं के लिए जाना जाता है. अगर आप शांत प्राकृतिक और धीमी रफ्तार वाली जगह पर काम करना चाहते हैं तो कूर्ग एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
वर्गला, केरल
समुद्र की लहरों की आवाज के बीच अगर आप लैपटॉप पर काम करना चाहते हैं तो वर्गला एकदम सही जगह है. यहां के सी व्यू कैफे, साफ सूथरे बीच और चिल माहौल काम को भी वैकेशन जैसा बना देते हैं.
ऑरोविल, तमिलनाडु
पुड्डूचेरी के पास बसा ऑरोविल सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक अनुभव है. सामूहिक जीवन और आंतरिक शांति पर आधारित यह जगह उन लोगों के लिए है जो शांति में रहकर काम करना चाहते हैं और कुछ नया सोचना चाहते हैं
ये भी पढ़ें- क्या आंखों में खीरा लगाने से हो जाते हैं रिलेक्स, सच्चाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























