Vinayak Chaturthi 2020: लॉकडाउन में बच्चों का नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ये करें
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. ऐसे में कई अभिभावकों की ये शिकायत हैं कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है. आपके घर में भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो गणेश जी की पूजा से यह समस्या दूर हो सकती है.

Vinayak Chaturthi 2020: लॉकडाउन में लोगों को पूरा समय घर पर ही बीत रहा है. बच्चे भी बोर होने लगें हैं. पढ़ाई में उनका मन अधिक नहीं लग रहा है. ऐसे में माता पिता को चिंता सताने लगी है. बच्चों को बार-बार डांटना और पढ़ाई के लिए फोर्स करना भी ठीक नहीं है. बच्चों को समझाने का अपना मनोविज्ञान होता है जिसे समझना बहुत ही जरुरी होता है, नहीं तो मामला बिगड़ भी सकता है.
एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राना की मानें तो बच्चों की इस समस्या को दूर किया जा सकता है. सोमवार के दिन विनायक चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी का संबंध बुद्धि और ज्ञान से है. गणेश जी एक ऐसे देवता हैं जो अपने भक्त की थोड़ी सी ही पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं. पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से गणेश जी की पूजा करने से शुभ परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं.
जिन विधार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है या कोई बाधा आ रही है तो आज के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से लाभ होता है. गणेश जी का विघ्नहर्ता भी कहा गया है, इसलिए शिक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कोई बाधा आ रही है तो इस दिन की पूजा से बाधाओं को दूर किया जा सकता है.
ऐसे करें पूजा
सुबह स्नान करने के बाद पूजा स्थान को जल और गंगाजल से शुद्ध करें. भगवान गणेश जी का आव्हान करें. इसके बाद गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं. उनकी प्रिय चीजों को भोग लगाएं. गणेश आरती का पाठ करें.
पूजा मुहूर्त
27 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 1 बजकर 37 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है.
इन मंत्रों का जाप करेंं
- वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ. निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
- ॐ गं गणपतये नमः
- ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात.
- ॐ विघ्ननायकाय नमः. ॐ सुमुखाय नमः. ॐ दुर्मुखाय नमः.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















