Judaism wedding: यहूदी धर्म में शादी: जानें अनोखी रस्में, कांच तोड़ने से लेकर एकांत तक, दिलचस्प परंपराएं!
Wedding Rituals in Judaism: यहूदी एक ऐसा धर्म जिनकी शादी की रस्में काफी रहस्यमय, रोचक और अद्भूत होती है. आइए जानते हैं यहूदी धर्म में शादी के दौरान कौन-कौन सी रस्में निभाई जाती है.

Marriage in Judaism: दुनियाभर के सभी धर्मों में शादी का प्रावधान है. शादी केवल एक सामाजिक बंधन ही नहीं बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से भी जरूरी है. ऐसे में अगर यहूदी धर्म की बात की जाए तो इस धर्म में शादी की रस्में काफी रहस्यमयी, रोचक और कम जानी पहचानी है.
यहूदी धर्म में शादी के रस्मों को “Kiddushin” और “Nisuin” नाम के दो मुख्य भागों में बांटा जाता है. जिनका धार्मिक महत्व काफी है. आइए जानते हैं यहूदी धर्म में शादी से जुड़ी कौन-कौन सी रस्में अदा की जाती है.
शादी की शुरुआत अनुबंध से होती है
यहूदी धर्म में शादी की शुरुआत 'केतुबाह' नाम के एक पारंपरिक अनुबंध के साथ होती है. ये अनुबंध अरामी भाषा में लिखा होता है. इस अनुबंध दूल्हा-दुल्हन के अधिकारों और कर्तव्यों का जिक्र होता है. केतुबाह एक धार्मिक दस्तावेज होने के साथ साथ इसे शादी समारोह में प्रदर्शन भी किया जाता है.
यहूदी धर्म में शादी से पहले Bedeken की रस्म निभाई जाती है. इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर खुद से घूंघट डालता है. ये रस्म बाइबिल कथा से प्रेरित होती है, जब याकूब की शादी धोखे से दूसरी महिला से करा दी गई थी.
दूल्हा पैरों से तोड़ता है कांच
यहूदी धर्म में शादी के मंडप को Chuppah कहते हैं. इसका मतलब चार खंभों वाला एक टेंट नुमा ढांचा, जिसे खुलेपन और मेहमाननवाजी का प्रतीक माना जाता है. Chuppah के नीचे शादी की रस्में की जाती है. इसमें सबसे अनोखी रस्म है, दूल्हे द्वारा अपने पैरों से कांच तोड़ना, जिसे यरूशलेम मंदिर का विध्वंस और जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का संकेत माना जाता है.
यहूदी धर्म में शादी होने के बाद नवविवाहित जोड़े को कुछ समय के लिए एकांत में भेजा जाता है, जिसे 'Yichud' कहते हैं. नवविवाहित जोड़े के लिए ये पल एक साथ निजी समय बिताने का होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























