Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live: रथ यात्रा आज से शुरू, बिना घोड़ा-गाड़ी और बैंड-बाजों की धूम के होगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, श्रद्धालु नहीं हो सकेंगे शामिल
Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live Updates: जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है. जानें इसके नियम, पूजा विधान और महत्व

Background
Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live Updates: जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है. चार धामों में से एक जगन्नाथ पुरी मंदिर की रथ यात्रा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जगन्नाथ जी का यह मंदिर उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित है. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जीकी मूर्ति स्थापित की गई है. जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी अलग-अलग रथ में सवार होकर पुरी की यात्रा करते हैं. तीनों देवता अलग –अलग रथ पर सवार होते हैं. जिनके रंग, आकार और सजावट में काफी भिन्नता होती है. भगवान जगन्नाथ जी का रथ अन्य के रथों से बड़ा होता है.
जगन्नाथ रथ यात्रा की आरती में हुए शामिल हुए अमित शाह
भारत के गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा किया और हाथी को खाना खिलाये. रथयात्रा से पहले अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. इस बार की रथ यात्रा भी पिछले साल की तरह इस साल भी बिना भक्तों के निकाली जानी है. श्रद्धालुओं के सीधे तौर पर इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है. क्योंकि महामारी के कारण किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
गुजरात: जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा, मंगल आरती में लिया हिस्सा
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू
गुजरात के अहमदाबद में भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथ यात्रा शुरू हो गई है. हालांकि कोविड -19 के चलते लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. रथ यात्रा मार्ग पर कर्फ्यू लगाया गया है. इसके चलते भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं हुई है. रथ यात्रा के केवल तीन रथों पर ही हो रही है. जिसे खालसी समुदाय के 100 बच्चे खींच रहे हैं.
जगन्नाथ रथ यात्रा में इस मंत्र का करें जाप मिलेगा पुण्य लाभ
जगन्नाथ रथ यात्रा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. यात्रा का समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार, पुरी यात्रा हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है. माना जाता है कि इस यात्रा के माध्यम से भगवान जगन्नाथ साल में एक बार प्रसिद्ध गुंडिचा माता के मंदिर में जाते हैं. भगवान जगन्नाथ से जुड़े इस मंत्र का जप करके आप उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं.
नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने।
बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः
Source: IOCL






















