Dhanteras 2024 Upay: धनतेरस पर पति-पत्नी करें यह उपाय, जीवन हो जाएगा खुशहाल
Dhanteras 2024 Upay: साल 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन खरीदारी के साथ-साथ उपाय का भी बहुत महत्व होता है. जानते हैं इस दिन किन उपाय को करने से पति-पत्नी के जीवन में खुशियां आती हैं.
Dhanteras 2024 Upay: साल 2024 में दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस (Dhanteras 2024) का पर्व दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. धनतरेस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है. इस पूजा से घर में सुख-शांति और धन की वर्षा होती है. साल 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
इस दिन घर पर सोने-चांदी से बने आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन घर पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को भी लाया जाता है जिनकी पूजा दीपावली में होती है. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे उपायों की जो पति-पत्नी को मिलकर करने चाहिए जिससे उनके जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी. जानते हैं वो कौन से उपाय हैं जिनको धनतेरस के दिन पति-पत्नी अगर मिलकर करें तो वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
स्वर्ण पूजा-
धनतेरस के दिन सोना खरीदना और उसकी पूजा करना शुभ माना जाता है. पति-पत्नी को साथ मिलकर सोना खरीदना चाहिए और उसकी पूजा भी करनी चाहिए ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
लक्ष्मी पूजा-
घर में लक्ष्मी पूजा करने से धन की कमी नहीं रहती है और लक्ष्मी माता से प्रार्थना करना आपके जीवन में खुशहाली लाता है. लक्ष्मी माता की कृपा से आपके हर काम बनते हैं. अगर लक्ष्मी माता प्रसन्न हैं तो आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सामग्री दान-
धनतेरस के दिन किसी जरूरतमंद को आप वस्त्र दान कर सकते हैं अगर बच्चों को दान दे रहे है तो आप खिलौना भी दान कर सकते हैं जो बहुत शुभ माना जाता है. सामग्री दान से आपके जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है आपका जीवन खुशियों से भर जाता है और आपको जीवन में कम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
एक दूसरे के लिए उपहार खरीदें-
पति-पत्नी एक दूसरे को उपहार देकर अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. यह करने से उनके रिश्ते में दरार नहीं आएगी और उनका वैवाहिक जीवन खुशहाली से बीतेगा. आप धनतेरस के दिन एक दूसरे को कोई उपहार जरूर दें.
साथ मिलकर पूजा करें-
साथ मिलकर भगवान धनवंतरि की पूजा करें और उनसे प्रार्थना करें की आपके जीवन से सब कष्ट दूर हों और आपका वैवाहिक जीवन कुशल-मंगल के साथ बीते और आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
इन सभी उपाय को धनतेरस के दिन अगर पति-पत्नी साथ मिलकर करते हैं तो दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है और जीवन में खुशियां बनी रहती है.
Diwali 2024 Date: दिवाली इस साल कब ? 5 दिन का दीपावली कैलेंडर यहां जानें