New Year 2024: छुट्टियों के मामले में कैसा रहेगा अगला साल? ये छुट्टियां संडे की वजह से मारी जाएंगी
साल 2024 में कितनी छुट्टी मिल रही है? साथ ही यह भी बताएंगे कि संडे की वजह से कौन सी छुट्टी खराब हो जाएगी. यानि इसका फायदा सरकारी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी नहीं उठा पाएंगे.

Public Holidays Fall On Sunday: नए साल को लेकर हर एक व्यक्ति की अलग-अलग एक्साइटमेंट होती है. खासकर छुट्टियों को लेकर कि कब-कब कितनी छुट्टी मिल रही है. आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि साल 2024 में कितनी छुट्टी मिल रही है. साथ ही यह भी बताएंगे कि संडे की वजह से कौन सी छुट्टी खराब हो जाएगी. नए साल बहुत सार नए सपने और उम्मीदे लेकर तो आती ही हैं. साथ ही आने वाले साल में आम लोगों को कितनी छुट्टी मिलेगी इसके लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट रहती है. छुट्टी का लोगों को काफी इंतजार रहा है. ऑफ के अलावा अगर सप्ताह में एक भी एक्सट्रा छुट्टी मिल जाए तो फिर मजा आ जाए. केंद्र सरकार की तरफ साल 2024 की हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी गई है.
साल 2024, 24 छुट्टियां मिल रही है लेकिन संडे की वजह यह छुट्टियां हो जाएंगी खराब
साल 2024 में 22 नेशनल छुट्टी मिलेगी. वहीं कुछ छुट्टियां ऐसी है जो संडे को पड़ रही है जिसकी वजह से यह छुट्टियां खराब हो जाएंगी.
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
महाराणा प्रताप जयंती 9 जून
करवाचौथ 20 अक्टूबर
भैयादूज की छुट्टी 3 नवंबर
मकर संक्रांति 14 जनवरी
इस्टर संडे 31 मार्च को भी रविवार (Sunday)है.
रविवार को पड़ने वाली छुट्टियों के कारण सरकारी ऑफिस में काम करने वाले लोग इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे. यदि कोई पब्लिक हॉलिडे संडे के दिन पड़ता है तो वह बर्बाद हो जाती है क्योंकि इसकी एक्सट्रा छुट्टी तो नहीं मिलती है. क्योंकि संडे के दिन पहले से ही छुट्टी होती है. वहीं पब्लिक सेक्टर में ऐसा होता कि बहुत से लोगों का संडे के दिन छुट्टी नहीं होती है तो ऐसे में वह संडे वाली छुट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई बार ऐसा भी होता है कि अगर पब्लिक हॉलिडे और संडे की छुट्टियां मिलाकर लॉन्ग वीकेंड हो जाता है. ऐसे में कई लोग अपना कुछ ट्रिप आसानी से प्लान कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: New Year 2024 Dry Day: अगले साल कब-कब रहेंगे ड्राई डे? पहले से कर लें व्यवस्था, इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























