एक्सप्लोरर
डिलीवरी के बाद मलेरिया होने से महिलाओं की ब्रेस्ट पर पड़ता है ये असर, जानें क्या होते हैं बदलाव
अक्सर मलेरिया को सिर्फ बुखार और ठंड लगने वाली बीमारी माना जाता है. वैसे तो मलेरिया किसी को भी हो सकता है, लेकिन डिलीवरी के बाद महिलाओं के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

पोस्टपार्टम मलेरिया
Source : freepik
डिलीवरी के बाद का समय महिलाओं के लिए बेहद ही सेंसिटिव होता है. इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल और इम्यून सिस्टम से जुड़े बदलाव होते हैं. इन बदलावों के कारण महिलाएं कई बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाती हैं. वहीं इन्हीं में से एक खतरनाक बीमारी मलेरिया है. मलेरिया मच्छरों से होने वाली एक बेहद खतरनाक बीमारी है.
अक्सर मलेरिया को सिर्फ बुखार और ठंड लगने वाली बीमारी माना जाता है. लेकिन यह बीमारी कई ज्यादा खतरनाक हो सकती है. वैसे तो मलेरिया किसी को भी हो सकता है, लेकिन डिलीवरी के बाद महिलाओं के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसका महिला और बच्चे दोनों पर गंभीर असर हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि डिलीवरी के बाद मलेरिया होने से महिलाओं की ब्रेस्ट पर क्या असर पड़ता है और इसके कितने बदलाव होते हैं.
मलेरिया होने से महिलाओं की ब्रेस्ट पर क्या असर पड़ता है
डिलीवरी के बाद का वक्त काफी सेंसिटिव होता है. इसमें जो महिला अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं, उन्हें मलेरिया सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. मलेरिया ब्रेस्ट टिशू को खराब कर सकता है, साथ ही दूध बनने की प्रक्रिया को बिगाड़ सकता है और बच्चे के ग्रोथ पर भी असर डाल सकता है. डिलीवरी के बाद के समय में महिला और बच्चे दोनों के शरीर की इम्यूनिटी थोड़ी कमजोर हो जाती है. ऐसे में मलेरिया का पैरासाइट शरीर में आसानी से फैल सकता है और इससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. एक्सपर्ट के अनुसार डिलीवरी के बाद मलेरिया होने पर ये सिर्फ बुखार ही नहीं लाता, बल्कि ब्रेस्ट के अंदर की सेल्स को भी नुकसान पहुंचाता है.
डिलीवरी के बाद मलेरिया होने से क्या बदलाव होते हैं
डिलीवरी के बाद मलेरिया होने से अक्सर बुखार, बदन दर्द और ब्रेस्ट में सूजन जैसे लक्षण होते हैं. ये लक्षण मास्टाइटिस नामक आम ब्रेस्ट की बीमारी से मिलते-जुलते होते हैं. डिलीवरी के बाद मलेरिया होने से शरीर की इम्यूनिटी मलेरिया से लड़ते हुए खुद के ही ब्रेस्ट टिशू पर हमला कर देती है, जिससे ब्रेस्ट में सूजन के अलावा कई तरह के नुकसान होते है. जैसे इसके कारण ब्रेस्ट में दूध बनाने वाली सेल्स खत्म हो सकते हैं. इसके अलावा दूध की मात्रा कम हो सकती है. साथ ही इससे बच्चे के वजन और ग्रोथ पर असर हो सकता है.
ऐसे में जरूरी है कि आप डिलीवरी के बाद बच्चे का और अपना खास ध्यान रखें. जैसे मच्छरदानी का यूज करें, शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं, ब्रेस्ट में सूजन, गांठ या लालिमा हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और खूब पानी पिएं ताकि शरीर डिहाइड्रेट न हो.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















