स्किन की इस दिक्कत को दूर कर देगा हल्दी वाला आइस क्यूब... बस समझ लीजिए इस्तेमाल का तरीका
Haldi Ice Cubes: आप हल्दी वाले आइस क्यूब से ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.आइस क्यूब बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे जानिए

Haldi Ice Cubes: गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्या होना आम है. गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी को पिगमेंटेशन, टैनिंग रूखापन और एक्ने की चिंता सताती रहती है.लेकिन इसके अलावा भी.एक समस्या है, ओपन पोर्स की समस्या... वैसे तो हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं जिनमें से तेल और पसीना निकलता है. ये हेयर फॉलिकल से जुड़े होते हैं. लेकिन जब इन का साइज बढ़ जाता है तो इसके कारण चेहरे का नूर कहीं खो सा जाता है. इसी की वजह से एक्ने और स्किन इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है. इस समस्या से अगर आप भी परेशान रहते हैं तो हम आपको एक ब्यूटी हैक्स बता रहे हैं, जो आपकी समस्या में जबरदस्त असर दिखाएगा. आप हल्दी वाला आइस क्यूब से अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.आइस क्यूब बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे जानिए
कैसे बनाएं हल्दी वाला आइस क्यूब
- हल्दी एक चम्मच
- पानी एक कप
- एलोवेरा जेल एक चम्मच
ऐसे बनाएं
- सबसे पहले एक कटोरी में पानी को निकाल लें.
- इस पानी में एक चम्मच हल्दी को अच्छी तरह से मिलाए.
- जब पानी में हल्दी सही तरीके से मिल जाए तो इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर दें.
- अब आइस क्यूब ट्रे में एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण डालें.
- इसे फ्रीज में 7 से 8 घंटे तक जमने के लिए छोड़ दें.
कैसे करें इस्तेमाल
- इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को टोनर से क्लीन कर लें.
- इसके बाद चेहरे पर हल्दी से आइस क्यूब को कम से कम 3 से 4 मिनट के लिए रगड़ें.
- चेहरे पर हल्दी वाला आइस क्यूब रगड़ने के बाद दो से 3 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें.
- बाद में चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.
- ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी वाला आइस क्यूब रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.
हल्दी वाला आइस क्यूब लगाने के फायदे
- हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ओपन पोर्स के चलते होने वाले इन्फेक्शन से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
- इसमें anti-inflammatory गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे के सूजन को दूर करने में मदद करते हैं.
- गर्मी के कारण होने वाली टैनिंग से छुटकारा दिलाने में भी हल्दी क्यूब फायदेमंद होता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















