एक्सप्लोरर
रामलीला मैदान में वीएचपी की धर्मसभा शुरू, लोगों ने कहा- मंदिर नहीं तो वोट नहीं
1/10

राम मंदिर पर जारी राजनीति के बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धर्मसभा का आयोजन किया है. इसमें वीएचपी के पदाधिकारियों के साथ RSS के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी भी शामिल होंगे. रामलीला मैदान में आज पांच लाख राम भक्तों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. जानें इसमें आने वाले लोगों की प्रतिक्रिया.
2/10

वीएचपी धर्मसभा के लिए एक दिसंबर से ही जनसंपर्क अभियान चला रही थी. वीएचपी का कहना है कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट इन सब के बावजूद भी अगर राम मंदिर के निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं करती है तो जनवरी 2019 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.
3/10

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया, ‘‘रामलीला मैदान में धर्म संसद को आरएसएस के कार्यकारी प्रमुख सुरेश भैय्याजी जोशी संबोधित करेंगे. यह विशाल रैली होगी जो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक लाने का समर्थन नहीं करने वाले सारे लोगों का हृदय परिवर्तन कर देगी.’’
4/10

धर्मसभा में आए हुए लोग राम नाम जपते हुए हाथों में झंडे लिए रामलीला मैदान में डटे हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने अपनी व्यवस्था चाक चौबंद रखी है. एम्बुलेंस भी बड़ी संख्या में रामलीला मैदान के पास तैनात है ताकि ज़रूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.
5/10

वीएचपी ने इससे पहले भी अयोध्या में धर्मसभा का आयोजन किया था. दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 7 बजे से लोगों के पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो अब तक थमा नहीं है. 11 बजे से धर्म सभा शुरू हो गया है.
6/10

जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने भीड़ के लोगों से कहा कि मामला तो कोर्ट में लंबित है तो मंदिर कैसे बनेगा- इस पर उन लोगों का कहना है कि कोर्ट के भरोसे मंदिर 50 सालों में भी नहीं बन पाएगा. सरकार को अध्यादेश लाकर मंदिर बनाना चाहिए.
7/10

भीड़ के लोगों का कहना है कि राम मंदिर के निर्माण से हिन्दुत्व मजबूत होगा. लोगों का कहना है कि मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए साढ़े चार हो गए हैं और अब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है.
8/10

विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा में हर जगह से लोग पहुंच रहे हैं. सभा में आए लोगों से जब एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने बात की लोगों का कहना है कि इस बार मंदिर नहीं तो वोट नहीं.
9/10

वीएचपी की धर्मसभा में आए लोगों का कहना है कि इस बार अगर राम मंदिर नहीं बन पाया तो यह हिन्दुत्व के लिए सबसे बड़ा घात होगा. लोगों का कहना है कि मंदिर नहीं बनेगा तो हिन्दु धर्म के साथ होने वाले इस धोखे को लोग नहीं सहेंगे.
10/10

धर्मसभा में आए लोगों का कहना है कि सरकार को अविलंब अध्यादेश लाकर मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. लोगों का कहना है कि राम मंदिर का विषय हिन्दुओं के आस्था का विषय है और लोगों के आस्था का ख्याल रखा जाना चाहिए.
Published at : 09 Dec 2018 11:30 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















