LIVE UPDATES: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
Background
Swearing IN ceremony Live: सीएम पद की गुत्थी सुलझाने के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो चुका है. तीनों राज्यों के शपथ ग्रहण को 2019 से पहले कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. आज तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह का समय ऐसा रखा गया है कि विपक्ष के तमाम बड़े नेता वहां पहुंच सकें. इस बीच महागठबंधन पर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि क्योंकि सबसे बड़े राज्य यूपी के दो दिग्गज नेता अखिलेश यादव और मायावती शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम से किनारा कर चुके है.
राजस्थानः सबसे पहले राजस्थान का शपथग्रहण राजस्थान में आज अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 11 बजे अल्बर्ट हॉल में हुआ. राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सिर्फ अशोक गहलोत और सचिन पायलट का ही शपथ ग्रहण हुआ.
मध्य प्रदेशः भोपाल के जंबूरी मैदान में कमलनाथ का शपथग्रहण हुआ. मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता के वनवास से लौटी कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज दोपहर 12 बजे के आसपास भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कमलनाथ ने अकेले शपथ ली. मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों का शपथग्रहण बाद में होगा. तीन राज्यों में जीत से गदगद कांग्रेस 2019 चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है और शक्ति प्रदर्शन करने का कांग्रेस के लिए इस मौके का इस्तेमाल किया.
छत्तीसगढ़ में बघेल संभालेंगे कमान, शाम पांच बजे शपथ ग्रहण बहुमत मिलने के पांच दिन बाद विधायक दल के नेता चुने गए भूपेश बघेल आज शाम 4.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह बघेल भी अकेले शपथ लेंगे, मंत्रिमंडल के बाकी सदस्यों का शपथ ग्रहण बाद में होगा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जबरदस्त वापसी की है. बहुमत के पांच दिन बाद भी लंबी बैठकों के दौर के बाद भूपेश बघेल का नाम फाइनल हुआ. इस रेस में टीएस सिंहदेव भी थे, लेकिन जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक में सिंहदेव ने ही भूपेश बघेल का नाम आगे बढ़ाया. भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी राहुल गांधी समेत विपक्षी दल के नेता के नेता हिस्सा लेंगे.
कौन कौन हुए शामिल? तीनों राज्यों के शपथग्रहण में एकजुटता दिखाने का कांग्रेस ने मौका नहीं छोड़ा. इसलिए पार्टी और विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता इन समारोह में शामिल हुए. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, दिनेश त्रिवेदी, एचडी देवेगौड़ा, फारुक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा, मल्लिकार्जुन खड़गे, नवजोत सिंह सिद्धू, भूपेंद्र हुड्डा समेत विपक्ष के दिग्गज नेता पहुंचे.
अखिलेश, माया और केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आएः कांग्रेस विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाकर 2019 चुनाव में महागठबंधन की अगुवाई का संदेश दे रही है लेकिन महागठबंधन पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं क्योंकि सबसे बड़े राज्य यूपी के दो दिग्गज नेता अखिलेश यादव और मायावती इन समारोह में नहीं पहुंचे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम से किनारा कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह कार्यक्रम में पहुंचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























