एक्सप्लोरर
पढ़ें...कर्नाटक में अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा
1/8

अगर येदुरप्पा बहुमत साबित कर पाते हैं तो वो सीएम पद पर बरकरार रहेंगे. वरना उनकी वो सरकार गिर जाएगी जो अभी ठीक से बनी भी नहीं है.
2/8

कल जब येदुरप्पा बहुमत हासिल करने की बात कहेंगे तब इसपर वोटिंग होगी और जैसा कि कांग्रेस के प्रवक्ता सिंघवी ने कहा है कि इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
3/8

वहीं सीएम पद की शपथ लेने वाले येदुरप्पा को विश्वास मत रखना होगा. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बीजेपी ने येदुरप्पा को सीएम पद से हटा दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर 2013 के विधनसभा चुनाव में हिस्सा लिया था और बुरी तरह हार गए थे.
4/8

सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता के लिहाज से ये भी कहा है कि गुप्त मतदान नहीं होगा.
5/8

विधायकों को शपथ दिलाने का काम प्रोटेम स्पीकर करेंगे.
6/8

इस दौरान 224 सीटों वाली विधानसभा में पहले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि अलग-अलग कारणों की वजह से चुनाव 222 सीटों पर ही हुए थे.
7/8

बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने और येदुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलवाने वाले राज्यपाल वजुभाई ने बीजेपी को 15 दिनों का समय दिया था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पार्टी को कल ही अपना बहुमत साबित करना होगा.
8/8

कर्नाटक के राजनीतिक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. गुरुवार को आधी रात के बाद चली साढ़े 3 घंटे की सुनवाई में कोर्ट ने येदुरप्पा सरकार का शपथ ग्रहण रोकने से मना कर दिया था. लेकिन अब कोर्ट ने बीजेपी की ज्यादा समय वाली मांग ठुकराते हुए कहा है कि पार्टी को कल ही विधानसभा के फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करना होगा. इसके लिए शाम चार बजे तक का समय दिया गया है. सीटों की संख्या के लिहाज़ बीजेपी (104 सीट) सबसे बड़ी पार्टी है, वहीं कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 सीटें हैं. अन्य ने भी दो सीटें हासिल की हैं. देखना दिलचस्प होगा कि 224 सीटों वाली विधानसभा में जिन 222 सीटों पर चुनाव हुए थे उनके हिसाब से बहुमत का जो आंकड़ा है, उसे साबित करने में बीजेपी सफल होती है या असफल. इस स्लाइड शो के सहारे आप आसानी से समझ सकते हैं कि अब तक क्या हुआ है और आगे क्या होगा-
Published at : 18 May 2018 12:45 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















