Madhya Pradesh Election Results 2019: सरकार बना कर भी कांग्रेस के हाथ खाली, बीजेपी ने गाड़ा झंडा

Background
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी. राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 27 पर अपना कब्ज़ा जमाया था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को इस राज्य से काफी उम्मीदें हैं. इसकी वजह ये है कि लोकसभा चुनाव से ऐन पहले हुए विधानसभा चुनाव में एमपी में कांग्रेस के हाथों से छत्ता छीन ली थी.
नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी 24 सीटें जीतती नज़र आई थी, जबकि कांग्रेस के पांच सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि कुछ देर में साफ हो जाएगा कि किसकी झोली में कितनी सीटें जा रही हैं.
पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे
साल 2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में राज्य की सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार को कांग्रेस ने 15 साल बाद बेदखल कर दिया था. इस चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीत कर आई थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को एक सीट तो वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे थे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को 2 सीटों पथरिया और भिंड में जीत मिली. कांग्रेस ने निर्दलीयों, बसपा और सपा के सहयोग से सरकार बनाई थी.
वोट प्रतिशत क्या थे
लोकसभा चुनाव 2014 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 34.9 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि बीजेपी को 54 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी को 1.2 प्रतिशत वोट मिले थे. वह कोई भी सीट राज्य में नहीं जीत पाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















