कुलभूषण केस: ICJ में कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, हरीश साल्वे ने जाधव को निर्दोष बताकर रिहाई की मांग की
Background
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर भारत और पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय अदालत के अखाड़े में आमने-सामने हैं. द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कुलभूषण जाधव को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत में हरीश साल्वे भारत का पक्ष रख रहे हैं.
The Hague (Netherlands): International Court of Justice (ICJ) starts public hearing in Indian National Kulbhushan Jadhav case pic.twitter.com/UfdZgZ8Qov
— ANI (@ANI) February 18, 2019
सबसे पहले भारत रखेगा अपना पक्ष
मामले पर सबसे पहले भारत को अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है. अदालत ने आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक का समय दिया है. वहीं पाकिस्तान को दूसरे दिन 19 फरवरी को इतना ही वक्त अपनी बात रखने के लिए मिलेगा. पाकिस्तान के बाद भारत को एक बार फिर 20 फरवरी को, भारतीय समयानुसार शाम 9 बजे से 10:30 बजे तक जवाब देने का अवसर मिलेगा.
आईसीजे का फैसला आने में लग सकता है वक्त
वहीं पाकिस्तान के पास 21 फरवरी को इसी समयावधि में उत्तर देने का मौका होगा. पूरी सुनवाई कैमरों के आगे होगी जिसे यूएन टीवी पर देखा जा सकता है. हालांकि इस सुनवाई के बाद मामले पर आईसीजे का फैसला आने में कुछ वक्त लग सकता है. इससे पहले 15 मई को हुई सुनवाई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की 10 सदस्यीय पीठ ने मामले पर सुनवाई की थी. पीठ ने 18 मई 2017 को सर्वानुमति से सुनाए फैसले में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था.
मशहूर वकील हरीश साल्वे रखेंगे भारत का पक्ष
वकील हरीश साल्वे भारत का पक्ष रख रहे हैं. उनकी मदद के लिए विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव दीपक मित्तल, अतिरिक्त सचिव विधि एवं संधि डॉ वीडी शर्मा और नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामणि मौजूद हैं. पाकिस्तान का पक्ष उनके एजेंट खावर कुरैशी रखेगें. वहीं पाकिस्तानी सरकारी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उनके एटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर करेंगे. साथ ही पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामलों के महानिदेशक व प्रवक्ता डॉ फैसल महमूद भी मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें-
गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर आतंकी हमले का ईमेल मिलने से सनसनी
पिछले दो दिन में तीन ठिकाने बदल चुका है आतंकी अजहर, PoK से खाली कराए गए आतंकियों के लॉन्च पैड- सूत्र
बड़ी खबर: पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तीन जवानों के घायल होने की खबर
वीडियो देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















