ABP Opinion Poll Live Updates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बहुमत से खिल सकता है कमल, राजस्थान में कांग्रेस बना सकती है सरकार

Background
Opinion Poll Live Updates: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं. इस महीने की 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच सभी राज्यों में वोटिंग मुकम्मल हो जाएगी और 11 दिसंबर को नतीजे जनता के सामने होंगे. छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, तो मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इन पांच राज्यों में होने वाले ये विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से करीब पांच महीने पहले हो रहे हैं, इसलिए इसे लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. सबके में मन में यही सवाल है कि इन राज्यों में किसकी हवा है और किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा. पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, तो एक राज्य कांग्रेस के हाथ में है. तेलंगना की सत्ता टीआरएस के हाथों में है. ऐसे माहौल में एबीपी न्यूज़ ने तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता का मूड जानने की कोशिश की है. इन तीन राज्यों में 137 विधानसभा सीटों पर 14 हजार 92 लोगों की राय ली गई है. सर्वे अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में किया गया है और आज हम आपको इन तीनों राज्यों के ओपिनियन पोल के नतीजे दिखा रहे हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























