एक्सप्लोरर
अंधेपन का कारण कहीं ये तो नहीं... !
1/6

शोध में पाया गया कि ये बीमारी 50 से 79 उम्र की महिलाओं में खासतौर पर होती है. 1663 महिलाओं पर की गई इस रिसर्च में महिलाओं की डायट और एक्सरसाइज पर फोकस किया गया. रिसर्च के दौरान महिलाओं की सिगरेट पीने की आदत और एक दिन में कितनी सिगरेट पीती हैं और कितने साल से सिगरेट पी रही हैं, इन चीजों को भी नोटिस किया गया. साथ ही किन महिलाओं के परिवार में किसी को AMD है या नहीं ये भी जांचा गया. इन महिलाओं को तीन कैटेगिरी लोअर, मॉडरेट और हाइअर रिस्कै ग्रुप में बांटा गया.
2/6

रिसर्च के निष्कर्ष बेहद हैरान करने वाले थे. इस रिसर्च में भाग लेने वालों में से तकरीबन 337 महिलाएं AMD से पीडि़त थी इनमें से 91 फीसदी महिलाओं को कम उम्र में ही AMD हो गया था.
Published at : 28 Jun 2017 03:14 PM (IST)
Tags :
Health News In HindiView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















