अमेरिकी राष्ट्रपति के प्लेन के साथ चलते हैं ये खतरनाक फाइटर जेट, हवा में मचा सकते हैं तबाही
अमेरिकी राष्ट्रपति के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली और कई सुविधाओं से लैस हवाई जहाज मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब राष्ट्रपति में फ्लाइट में होते हैं, तो उन्हें कौन सुरक्षा प्रदान करता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे हाईटेक विमानों में एक में उड़ान भरते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति देश की सेना का प्रमुख भी होता है, इसलिए भी उनकी सुरक्षा और मजबूत होती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस विमान से उड़ान भरते हैं और इनके साथ कौन से विमान हवा में उड़ते हैं. आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का नाम?
अमेरिकी राष्ट्रपति कई खास विमानों के जरिए दूसरे देशों की यात्रा करते हैं. बता दें कि जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी बोइंग 747-200B, 747-400 या 757-200 विमान में सवार होते हैं, तो उस समय ये विमान एयर फोर्स वन बन जाता है. यह सिर्फ एक विमान नहीं है, बल्कि एक उड़ता हुआ व्हाइट हाउस होता है. इस हवाई जहाज को 'फ्लाइंग कैसल' एवं 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' के नाम से भी जाना जाता है.
कितना खास है ये विमान
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान बहुत खास होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाई जहाज एयरफोर्स वन एक साथ 100 लोगों को लेकर यात्रा करने में सक्षम है, जिसमें राष्ट्रपति के साथ उच्च अधिकारी एवं बहुत से पत्रकार यात्रा करते हैं. राष्ट्रपति के अलावा इन सबकी जरूरतों एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है.
एयरफोर्स वन की खासियत?
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फ़ोर्स वन में राष्ट्रपति के लिए की तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. इसमें एक ऑफिस, एक कॉन्फ्रेंस रूम, एक मेडिकल रूम, और एक बेडरूम भी शामिल है. विमान में एक पूरी तरह से सुसज्जित रसोई भी होती है, जो राष्ट्रपति और उनके दल को स्वादिष्ट भोजन प्रदान करती है. इसके अलावा एयर फोर्स वन दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है. यह मिसाइलों और अन्य हमलों से बचने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. विमान में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट होता है, जो किसी भी खतरे का पता लगा सकता है. इसके अलावा एयर फोर्स वन दुनिया के किसी भी कोने से संवाद करने में सक्षम है. विमान में सैटेलाइट फोन, फैक्स मशीन और इंटरनेट कनेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में आसमान में उड़ते हैं दूसरे विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति अपने विमान से जहां भी जाते हैं, उनको आसमान में दूसरे फाइटर जेट सुरक्षा प्रदान करते हैं. किसी भी आपात स्थिति में ये जेट चंद सेकंडों में दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम होते हैं. सेना के सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट राष्ट्रपति को आसमान में भी सुरक्षा प्रदान करते हैं. ये जेट सभी तरह के हथियारों से लैस होते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















