वैज्ञानिकों ने लैब में बना दिया ब्लैकहोल बम, क्या ये भी निगल सकता है हर चीज?
Black Hole Bomb: वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में ब्लैक होल को जिंदा कर के दिखा दिया है. अब इसे लेकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या यह भी सभी चीजों तो निगल जाएगा. चलिए बताते हैं.

Black Hole Bomb: ब्रह्मांड में बहुत से राज है. आज भी वैज्ञानिक इन रहस्यों का पता लगा रहे हैं. इनमें ब्लैक होल को लेकर आज भी नए-नए राजों का पता लगा रहा है. ब्लैक होल में बहुत ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है. यहां आने वाली कोई चीज ब्लैक होल से नहीं बच सकती है.
यहां आने वाली हर चीज में उसके अंदर समा जाती है. वैज्ञानिकों ने हाल ही में ब्लैक होल बम को रिचर्स की है. वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में ब्लैक होल को जिंदा कर के दिखा दिया है. अब इसे लेकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या यह भी सभी चीजों तो निगल जाएगा. चलिए बताते हैं.
क्या है ब्लैक होल बम?
ब्लैक होल बम का नाम सुनकर आपके दिमाग में किसी बम की इमेज बनी होगी. लेकिन आपको बता दें ब्लैक होल बम कोई असली बम नहीं है बल्कि यह एक थ्योरी है जो कि मशहूर वैज्ञानिक रोजर पेनरोज और याकोव जेल्दोविच जैसे वैज्ञानिकों द्वारा 1970 के दशक में ईजाद की गई थी.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में जिस जगह आतंकी हमला हुआ वहां से कितनी दूर है पाकिस्तान बॉर्डर? जान लीजिए जवाब
इसमें यह बताया गया था कि ब्लैक होल सिर्फ चीजों को निगलता ही नहीं है. बल्कि यह अपने घुमाव से चीजों की एनर्जी भी बढ़ा देता है. अगर इस प्रक्रिया को सही से किया जाए तो एक पॉजिटिव फीडबैक लूप बनेगा और उस एनर्जी बनेगी कि वहां मौजूद चीज अपने आप फट जाएगी. इसी को ब्लैक होल बम कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: राफेल से लेकर S-400 तक...ये हैं भारत के सबसे खूंखार हथियार, जिनसे थर-थर कांपता है पाकिस्तान
क्या सभी चीजों को निगल सकता है यह?
अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या इस ब्लैक होल बम में ब्लैक होल जितनी ताकत होती है. तो आपको बता दें ब्लैक होल से जुड़ी किसी चीज को ब्लैक होल के नजदीक जाकर टेस्ट नहीं कर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने इस थ्योरी को लैब में टेस्ट किया जाता है. इस केस में मैग्नेटिक फील्ड में घूमते सिलेंडर से इसे टेस्ट किया गया. वैज्ञानिकों ने अभी इस टेक्नोलॉजी को सिर्फ टेस्ट किया है. फिलहास इस टेक्नोलॉजी को हथियारों से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है. इस खोज से ब्लैक होल के बारे में और जानकारी हासिल होगी.
यह भी पढ़ें: सच में होती थीं विष कन्याएं? दुश्मन को बनाती थीं 'हनी ट्रैपिंग' का शिकार, छूकर ही आ जाती थी मौत
टॉप हेडलाइंस

