थाईलैंड और कंबोडिया में कितने हिंदू-मुस्लिम, जान लें वहां किसकी आबादी ज्यादा?
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया है, जिसमें आम नागरिकों की जान और विस्थापन दोनों सामने आए हैं. इस टकराव ने दोनों देशों में मौजूद अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भी बहस तेज कर दी है.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दशकों से चला आ रहा सीमा विवाद एक बार फिर हिंसक टकराव में बदल गया है. इस बार मामला सिर्फ राजनीतिक सैन्य तनाव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इस संघर्ष के बीच धार्मिक और जनसंख्या संरचना को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. दोनों देशों में बौद्ध धर्म का बहुमत है, लेकिन वहां मौजूद हिंदू और मुस्लिम अल्पसंख्यकों की स्थिति भी अब सवालों के घेरे में है. खासकर जब यह संघर्ष आम लोगों के विस्थापन और जान माल की क्षति का कारण बन चुका है.
सीमा पर टकराव मोटे और विस्थापन हालत बेकाबू
24 जुलाई को थाईलैंड कंबोडिया सीमा पर उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक लैंडमाइन विस्फोट में थाई सेना के पांच जवान घायल हो गए. इसके बाद हालात तेजी से बिगड़ते गए. थाईलैंड ने कंबोडिया के राजदूत को भी निष्कासित कर दिया और कंबोडिया ने जवाबी कार्रवाई में राजनीतिक संबंध घटा दिए. वहीं 25 जुलाई की सुबह दोनों देशों की सेना एक बार फिर आमने-सामने आ गई. टैंकों, लड़ाकू विमान और भारी तोपों से हमला हुआ जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. जिनमें 14 आम नागरिक और एक थाई सैनिक शामिल है.
वहीं इन हमलों में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें 15 सैनिक भी शामिल है. थाई सरकार के अनुसार, सीमा से सटे चार प्रांतों से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को हटाकर लगभग 300 राहत शिविरों में शरण दी गई है. वहीं, कंबोडिया के शहर समराओंग में भी भारी गोलीबारी हुई, जहां घबराए हुए नागरिक पास के बौद्ध मंदिरों में शरण लेने को मजबूर हो गए.
भारतीय दूतावास का अलर्ट और सात प्रांतों में यात्रा पर रोक
थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने संघर्ष को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार, इस एडवाइजरी में भारतीयों को थाईलैंड और कंबोडिया सीमा के आसपास के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है. थाईलैंड की टूरिज्म अथॉरिटी की ओर से जारी ताजा अलर्ट में सात प्रांतों को ज्यादा संवेदनशील बताया गया है.
इन क्षेत्रों में मौजूद फू चोंग-ना योई नेशनल पार्क, प्रासात टा मुएन थॉम और खाओ फ्रा विहान नेशनल पार्क जैसे लोकप्रिय स्थल अब आम पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. दूतावास ने नागरिकों को इन क्षेत्रों में यात्रा से बचने और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है.
थाईलैंड धर्म और जनसंख्या की स्थिति कैसी है
थाईलैंड एक बौद्ध बहुल राष्ट्र है. जिसकी कुल आबादी लगभग 7.16 करोड़ है. इसमें करीब 95 प्रतिशत आबादी बौद्ध धर्म को मानती है, लेकिन यहां एक बड़ी मुस्लिम आबादी भी है जो देश की लगभग 04 प्रतिशत यानी लगभग 60 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. यह मुस्लिम समुदाय मुख्य रूप से देश के दक्षिणी हिस्सों में रहते हैं जो कई बार अलगाववादी आंदोलन और हिंसा की चपेट में भी रहे हैं.
वहीं अगर हिंदू समुदाय की बात की जाए तो हिंदू समुदाय की संख्या थाईलैंड में कम है. लगभग 52,000 हिंदू लोग थाईलैंड में रहते हैं, लेकिन कम जनसंख्या के बावजूद भी हिंदुओं का थाईलैंड में सांस्कृतिक प्रभाव बहुत गहरा है. थाईलैंड की राष्ट्रीय संस्कृति पर हिंदूओं की छाप साफ देखी जा सकती है. यहां रामायण को रामकियेन नाम से जाना जाता है और थाई वास्तुकला, प्रतीकों और मंदिरों में गरुड़, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान जैसे हिंदू प्रतीकों का खूब प्रयोग होता है. थाईलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक गरुड़ भी हिंदू मान्यता से जुड़ा हुआ है.
कंबोडिया की धार्मिक बनावट और हिंदू विरासत
कंबोडिया की कुल जनसंख्या लगभग 1.67 करोड़ है जो कि थाईलैंड की तुलना में काफी कम है. यहां भी बौद्ध धर्म प्रमुख है. यहां की करीब 93 प्रतिशत आबादी बौद्ध है और यह देश का राजकीय धर्म भी है. हालांकि यहां चंपा मूल के मुसलमानों की उपस्थिति भी है जो एक छोटे अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में रहते हैं. वहीं हिंदुओं की बात की जाए तो आज यहां हिंदुओं की संख्या लगभग 15000 के आसपास है. लेकिन पहले के समय में हिंदू धर्म का कंबोडिया में व्यापक प्रभाव रहा है. कंबोडिया का ऐतिहासिक अंगकोरवाट मंदिर जो भगवान विष्णु को समर्पित है. दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. यह मंदिर आज भी देश के सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान का अहम हिस्सा है. कंबोडिया में प्राचीन खमीर साम्राज्य ने भारत से आए धर्म और संस्कृति को आत्मसात किया था और उसके अवशेष आज भी कंबोडिया के स्थापत्य कला में देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड-कंबोडिया में बने जंग के हालात, जानिए किस देश में सबसे ज्यादा है भारतीयों की तादाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















