प्रेग्नेंसी में भी PAK के छक्के छुड़ाने के लिए इस जाबांज महिला ने उठाई थी बंदूक, हैरान कर देगी कारगिल वॉर यह कहानी
हम बात कर रहे हैं इंडियन आर्मी की कैप्टन यशिका त्यागी की, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के समय कारगिल की वॉर लड़ी थी. यह पॉडकॉस्ट में उन्होंने खुद से जुड़ा यह किस्सा खुद सुनाया है...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के आक्रामक तेवर देख पाकिस्तान एक बार फिर घुटनों पर आ गया है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का ऐलान किया गया है, जिस पर भारत भी राजी हो गया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम देखें तो भारत ने ताबड़तोड़ हवाई हमले कर यह साफ कर दिया है कि वह जब चाहे पाकिस्तान का नक्शा बदलने की ताकत रखता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत की सैन्य ताकत के आगे पाकिस्तान झुका हो.
पाकिस्तान इससे पहले चार बार भारत से युद्ध लड़ चुका है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी युद्धों में सबसे खतरनाक कारगिल युद्ध रहा है, जो करीब 3 महीने तक चला था. इस दौरान भारत के जाबांज सैनिकों ने न केवल पाकिस्तान को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था, बल्कि दुनिया को भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया था. मौजूदा समय में देखें तो भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत है. ऐसे में चलिए आपको भारत की उस जाबांज महिला सैनिक की कहानी बताते हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी कारगिल वॉर में दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए थे.
कैप्टन यशिका त्यागी ने प्रेग्नेंसी में लड़ी थी जंग
हम बात कर रहे हैं इंडियन आर्मी की कैप्टन यशिका त्यागी की, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के समय कारगिल की जंग लड़ी थी. एक पॉडकॉस्ट में यशिका त्यागी ने बताया है कि जब वह कारगिल की जंग लड़ने गईं, तो वह प्रेग्नेंसी के सेंकेंड ट्राइमेस्टर में थीं और उनके साथ उनका 2 साल का बच्चा भी था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कमांडिंग ऑफिसर से अपने बच्चे को साथ में कमांड में रखने की इजाजत मांगी थी, जिस पर वह राजी हो गए. उन्होंने कहा कि मैं अपने 2 साल के छोटे बच्चे के साथ हाथ में कार्बाइन लिए हुई थी. इस दौरान मैं प्रेग्नेंट भी थी.
यही है इंडियन आर्मी
कैप्टन यशिका कहती हैं कि ये सब कहानियां लोगों को समझ नहीं आती, लेकिन यही इंडियन आर्मी है. उन्होंने कहा, एक समय ऐसा आया जब हमारे जवान बड़ी संख्या में शहीद हो रहे थे. ऐसे में ऑर्डर आया कि एडवांस में 50 ताबूत तैयार करके रखे जाएं. कैप्टन यशिका ने बताया कि हमारे जवानों ने कहा कि हम अपने भाईयों के लिए पहले से ताबूत बनाकर नहीं रख सकते. अगर रिक्वायरमेंट आएगी, तो हम आधे घंटे के अंदर ताबूत रेडी कर देंगे.
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान... ड्रोन के मामले में कौन-सा देश आगे, जानें किसके पास कितने ड्रोन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















