एक्सप्लोरर
यूपी के इस शहर से ताल्लुक रखते हैं Apple के नए COO सबीह खान, जानें कहां से की है पढ़ाई
कंपनी ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया Chief Operating Officer (COO) यानी मुख्य संचालन अधिकारी बनाया है. यह एक बेहद अहम पोस्ट होती है, क्योंकि COO कंपनी के सभी बड़े कामकाज को संभालता है.

Apple के नए COO
Source : pexels
Apple Inc., जो iPhone, iPad और Mac जैसे प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है, उसने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया Chief Operating Officer (COO) यानी मुख्य संचालन अधिकारी बनाया है. यह एक बेहद अहम पोस्ट होती है, क्योंकि COO कंपनी के सभी बड़े कामकाज को संभालता है. यह पोस्ट अब तक जेफ विलियम्स संभाल रहे थे, जो जल्द ही रिटायर होने वाले हैं.
सबीह अब इस बेहद अहम पोस्ट की जिम्मेदारी उठाएंगे, जो Apple जैसी वैश्विक कंपनी के फ्यूचर के लिए एक बहुत बड़ी बात मानी जा रही है. वहीं Apple जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में भारतीय मूल के सबीह खान के COO बनाने पर हर तरफ कई तरह की चर्चाएं जारी चर रही हैं. लोग सबीह खाने को लेकर अलग-अलग सवाल कर रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि Apple के नए COO सबीह खान यूपी के इस शहर से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है.
कहां से हैं सबीह खान?
सबीह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में साल 1966 में हुआ था. लेकिन उनके स्कूल के दिनों में उनका परिवार सिंगापुर चला गया और इसके बाद वे अमेरिका में बस गए. इसके बाद सबीह खान की पढ़ाई और करियर की यात्रा अमेरिका में जारी रही, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की और अपनी मेहनत से टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा नाम कमाया.
वहीं सबीह खान पिछले 30 सालों से Apple कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कंपनी के लिए कई अहम काम किए. जैसे ग्लोबल सप्लाई चेन यानी दुनियाभर में Apple के प्रोडक्ट्स की सही समय पर और सही तरीके से डिलीवरी की, सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम देखा यानी यह देखना कि जिन कंपनियों से Apple सामान बनवाता है, वे सभी नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं. इसके अलावा सबीह खान का काम ऑपरेशनल स्ट्रैटेजी यानी Apple की प्रोडक्शन और डिलीवरी की पूरी स्ट्रैटेजी बनाना और उसे लागू करना भी किया है.
सबीह खान ने कितनी पढ़ाई की है?
सबीह खान ने कितनी पढ़ाई की है?
सबीह खान ने अपनी पढ़ाई अमेरिका की मशहूर Tufts University से की, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग दोनों सब्जेक्ट में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया. वहीं सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में GE Plastics कंपनी से की और इसके बाद 1995 में उन्होंने Apple जॉइन किया.
Apple से जुड़ने के बाद, उन्होंने धीरे-धीरे कंपनी के ऑपरेशन्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई जरूरी काम संभालना शुरू किया. इसी बीच आज सबीह खान की कहानी लाखों युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन गई है जो छोटे शहरों से निकलकर दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. मुरादाबाद से लेकर अमेरिका और फिर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में सबसे ऊंचे पदों में से एक तक पहुंचने के लिए सबीह खान ने कड़ी मेहनत, सही एजुकेशन और स्ट्रगल से यह पोस्ट हासिल की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























