एक्सप्लोरर
Year Ender 2016: इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन जो आपके लिए हो सकते हैं Best Buy
1/7

साल 2016 खत्म होने को है. इस साल कई बड़े स्मार्टफोन्स ने जहां हमें निराश किया वहीं कई ऐसे स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए जिन्होंने टेक की दुनिया में नए ट्रेंड सेट किए. फिंगरप्रिट सेंसर और क्विक चार्जिंग इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर रहे. इस के अंत में अगर हम पीछे देखें तो इस साल हर रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. टेक रेटिंग के मुताबिक इस साल किन-किन स्मार्टफोन ने टेक जगत में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा और बेस्ट स्मार्टफोन कहलाए.
2/7

सैमसंग गैलेक्सी s7 Edge: नोट 7 के फेल होने के बाद अब सैमसंग का बाजार में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी s7 Edge है. जो सैमसंग लवर्स को लुभाए हुए है. हमें इस फोन का लुक बॉडी काफी पसंद आई जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है. इस स्मार्टफोन की मदद से ही कंपनी एक बार फिर मुनाफा कमाने में सफल रही. याद रहे नोट 7 की बाजार से वापसी कंपनी के लिए बेहद बड़ा झटका था लेकिन इस फोन की वजह से कंपनी संभल पाई.
Published at : 28 Dec 2016 06:24 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















