एक्सप्लोरर
WhatsApp के इन यूजर्स के लिए आए दो नए फीचर, अब यूजर एप में देख सकेंगे यू-ट्यूब वीडियो

1/7

ये नया फीचर व्हाट्सएप के 2.17.81 वर्जन में दिया गया है. जो एप स्टोर में उपलब्ध है. एप में इन दो नए फीचर की जानकारी दी गई है. इन नए अपडेट को सबसे पहले व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर स्पॉट किया गया.
2/7

व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है इस नए अपडेट में यूजर को दो नए फीचर मिलेंगे. जिसमें से एक फीचर में आप यू-ट्यूब वीडियो चैट के दौरान ही देख सकते हैं और दूसरा फीचर है लॉक वॉयस मैसेज. जिसमें आप वॉयस मैसेज बिना बटन होल्ड किए रिकॉर्ड कर सकते हैं.
3/7

नए यू-ट्यूब फीचर में अब जब भी आपको चैट में यूट्यूब लिंक मिलेगा उसे आप चैट में ही देख सकेंगे. इतना ही नहीं आप वीडियो देखते हुए दूसरी चैट बॉक्स में भी जा सकते हैं
4/7

वहीं इसके दूसरे फीचर की बात करें तो ये उन यूजर्स के लिए है जो वॉयस मैसेज करना पसंद करते हैं. इन नए लॉक वॉयस मैसेज फीचर में अब लंबे वॉयस मैसेज भेजेते वक्त वॉयस मैसेज बटन को होल्ड करके नहीं रखना होगा. बल्कि इसे लॉक करके लंबा मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं.
5/7

हमने जब आइफोन में इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहा तो हमें ये दोनों ही फीचर खबर लिखे जाने तक नहीं मिले लेकिन एप स्टोर में एप के whats new सेक्शन में इन दोनों नए फीचर का जिक्र मिला.
6/7

इसके लिए यूजर को वॉयस मैसेज आइकन को होल्ड करके ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा और इस तरह वॉयस मैसेज लॉक हो जाएगा और मैसेज रिचार्ड किया जा सकेगा.
7/7

मिला. कंपनी ने औपचारिक ऐलान इन फीचर्स को लेकर किया है ऐसे में जल्द ये सभी यूजर्स के एप में उपलब्ध होंगे.
Published at : 29 Nov 2017 11:12 AM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk