एक्सप्लोरर
Samsung के इन 6 स्मार्टफोन में हुई है बड़ी कटौती, नए फोन बेहद सस्ती कीमत में मिल रहे हैं
1/7

Galaxy J2 (2018): गैलेक्सी का ये फोन 10 हजार के बजट के साथ लॉन्च किया गया था और इसे कीमत में कटौती के बाद 7,690 रुपये में खरीद सकते हैं. गैलेक्सी J2 (2018) को 8190 की कीमत के साथ उतारा गया था.
2/7

Galaxy J7 Prime 2: इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है. इसे अब 12990 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी कैमरा और जे 7 प्राइम 2 में सैमसंग पे मिनी के साथ आता है.
Published at : 13 Jun 2018 12:58 PM (IST)
Tags :
SamsungView More
Source: IOCL























