एक्सप्लोरर
जियो के 'धन धना धन ऑफर' के बाद में क्या बदला और क्या नहीं बदला!
1/5

जियो के समर सरप्राइज ऑफर की तरह ही धन धना धन ऑफर में भी यूजर्स को हर दिन 1GB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलता रहेगा.
2/5

जिन भी जियो यूजर्स ने पहले प्राइम मेंबरशिप ले ली थी और साथ ही 303 रुपए का रीचार्ज करवाया था उन्हें फ्री डेटा का लाभ 30 जून तक मिलता रहेगा.
3/5

जियो के नए ऑफर में यूजर्स के लिए 15 अप्रैल से पहले रीचार्ज करवाने की एक तय तारीख नहीं है. अब जियो यूजर्स 408 और 608 रुपए का रीचार्ज करवाकर धन धना ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
4/5

15 अप्रैल के बाद से रिलायंस जियो पर मिलने वाली सभी फ्री सेवाएं बंद हो जाएंगी. ट्राई के आदेश के बाद जियो ने अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया था. जियो ने हाल ही में अपना नया ऑफर धन धना धन शुरू किया है. इस ऑफर के साथ ही जियो ने अपने मौजूदा प्लान में भी थोड़े बदलाव किए हैं. आज हम आपको जियो की उन सब बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बदलाव हुए हैं. साथ ही हम आपको उन बातों के बारे में भी बताएंगे जिनमें कोई बदलाव नहीं आया है.
5/5

अपने धन धना धन ऑफर के साथ जियो ने अपने 999 रुपए के रीचार्ज को वेबसाइट से हटा दिया है. इस प्लान में यूजर्स बिना किसी सीमा के डेटा का इस्तेमाल कर सकते थे.
Published at : 14 Apr 2017 02:38 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















