एक्सप्लोरर
JioPhone कर लिया है बुक तो यहां जानें आखिर कैसे चेक करें अपने फोन का स्टेटस?
1/11

आलम ये है कि इसे खरीदने कि चाह रखने वालों कि लम्बी लिस्ट के कारण अब जिओ कि वेबसाइट पर प्री -बुकिंग्स के ऑप्शन को हटा दिया गया है और केवल फोन को रजिस्टर करने का ऑप्शन ही बचा है.
2/11

आलम ये है कि इसे खरीदने कि चाह रखने वालों कि लम्बी लिस्ट के कारण अब जिओ कि वेबसाइट पर प्री -बुकिंग्स के ऑप्शन को हटा दिया गया है और केवल फोन को रजिस्टर करने का ऑप्शन ही बचा है.
3/11

स्टेटस चेक करने के लिए अपने फोन पर 18008908900 पर डायल करके जानकारी ली जा सकती है. यहां कस्टमर को रजिस्टर्ड जियो मोबाइल नंबर डाल कर बुक फोन की जानकारी ली जा सकती है. ये प्रक्रिया फॉलो करके जियोफोने एप के ज़रिये भी फोन का स्टेटस पता किया जा सकता है.
4/11

फोन को खरीदने कि चाह रखने वालों के लिए खुशी की खबर ये कि जियो फोन की प्री-बुकिंग फिर से शुरू होंगी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक " फोन की प्री-बुकिंग चालु होने पर सूचित कर दिया जाएगा' हांलाकि इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि ये कब से चालु होने के अनुमान है.
5/11

जियो फोन खरीदने की चाह रखने वालों के लिए खुशी कि खबर ये कि प्री- बुकिंग्स बंद होने के बाद भी फोन को खरीदने के लिए आप जियो कि वेबसाइट पर जाकर जियोफोने को रजिस्टर कर सकते हैं .
6/11

बेहद सस्ता फोन होने के बावजूद इसमें कई सुविधाएं दी गयी हैं जैसे कि वॉइस-कमांड , जिसकी मदद से यूजर हिंदी या इंग्लिश में फोन को कॉल, मैसेज या जियो म्यूजिक से गाना बजाने का आदेश दे सकता है . साथ ही जियोफोने के यूजर को 153 रुपये में महीने भर, 54 रुपये में हफ्ते का और 24 रुपये में दो दिन का अनलिमिटेड डाटा-पैक मिलेगा .
7/11

अब तक रिलायंस के जियो फोन को लाखों ने बुक कर लिया है ,जियो की वेबसाइट ने कुछ इस तरह शुक्रिया अदा किया और कहा "धन्यवाद इंडिया! लाखों ने जियो फोन को बुक कर लिया है."
8/11

रिलायंस का जियो फोन तीन साल इस्तेमाल करने के बाद फ्री हो जाएगा.हालांकि प्री-बुकिंग के लिए 500 रुपये देने होंगे और 1000 रुपये फोन की डिलीवरी के वक़्त सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि तीन साल बाद लौटा दिए जाएंगे.
9/11

रिलायंस जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त की शाम 5:30 से शुरू हुई और कुछ ही वक़्त में रिलायंस की वेबसाइट पर जैसे इसे खरीदने वालों कि बाढ़ आ गयी फोन को खरीदने के लिए प्री-बुकिंग्स चालू होने के कुछ मिनटों बाद ही भारी भीड़ के कारण जिओ की वेबसाइट क्रैश करने लगी.
10/11

वेबसाइट पर 'रजिस्टर इंटरेस्ट' पर क्लिक करें और अपना नाम , ईमेल फोन नंबर आदि भर दें. अगर आप अपने बिज़नेस के लिए फोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको एक फॉर्म भरना ज़रूरी होगा जिसमें ,पैन कार्ड , फोन कि संख्या दर्शानी होगी.
11/11

रिलायंस का जियोफोने एक 4G VoLTE फीचर फोन है. और जियो सिनेमा, जियोम्यूजिक जैसे एप्स के साथ प्री लोडेड आएगा.जियोफोन सिर्फ जियो सिम कार्ड के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें एक नैनो सिम स्लॉट है.
Published at : 29 Aug 2017 11:43 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















