एक्सप्लोरर
रिलायंस जियो लागातार सांतवें महीने इंटरनेट स्पीड में बना नंबर वन
1/6

जियो का दावा है कि ये नेटवर्क अभी भारत में 75 फीसदी आबादी को छुता है लेकिन अगले सालभर मे यह पहुंच 99 फीसदी लोगों तक हो जाएगी. सबसे तेजी से यूजरबेस बढ़ाने के मामले में जियो ने रिकॉर्ड बनाया है.
2/6

यहां तक की हर महीने डेटा खर्च 20 करोड़ जीबी डेटा अब बढ़कर 150 करोड़ जीबी हो गया है. जिसमे केवल जियो के यूजर्स 125 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम करते हैं.
3/6

औसत डेटा स्पीड के मामले में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार सात महीनों से जियो नंबर वन पर है. जबकि पहले से मौजूद कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर उससे पिछड़ गई हैं.
4/6

जियो की डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.331 एमबीपीएस रही है, जबकि एयरटेल की 9.266 एमबीपीएस, आइडिया सेलुलर की 8.833 एमबीपीएस और वोडाफोन इंडिया की 9.325 एमबीपीएस रही.
5/6

रिलायंस जियो ने औसत मासिक डेटा स्पीड में जुलाई में बाजी मारी है और सबसे आगे रही है. भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी (ट्राई) के मंगलवार के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. जियो ने मंगलवार को देश भर में अपनी कमर्शियल सर्विस का एक साल पूरा किया है.
6/6

जियो ने मुफ्त वॉयस कॉल के साथ एक साल पहले टेलीकॉम बाजार में कदम रखा था. जियो देश का पहला और अकेला 4G VoLTE नेटवर्क है.आज भारत मोबाइल इंटरनेट डेटा के मामले में 155 वे स्थान से बढ़कर पहले स्थान पर आ चुका है.
Published at : 06 Sep 2017 07:58 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















