एक्सप्लोरर
iPhone SE की कीमत में 8,000 रुपये की छूट, नई कीमत बेहद कम
1/8

इसके साथ ही आप आईफोन SE को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जो 856 रुपये से शुरु हो रही है.
2/8

आईफोन लवर्स के लिए बेहद जबरदस्त खबर है, कंपनी के 4 इंच स्क्रीन वाले आईफोन SE की कीमत में 8,000 रुपये की छूट मिल रही है. एमेजन पर आईफोन SE को महज 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जो पहले 26,000 रुपये में उपलब्ध था.
3/8

आईफोन SE कंपनी का बेहतरीन 4 इंच फोन है. इसमें लगभग सभी हार्डवेयर वही हैं जो कंपनी ने आईफोन 6S में इस्तेमाल किया था.
4/8

आईफोन SE के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें एपल A9 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 2 जीबी रैम दी गई है.
5/8

आपको बता दें कि आईफोन SE को भारत में ही असेंबल किया जाता है. एपल के बेंगलुरु स्थित प्लाट में ही इस आईफोन की असेंबलिंग होती है.
6/8

हाल ही में एपल ने अपने सभी आईफोन की कीमत में इजाफा किया है.
7/8

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का iSight रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
8/8

सरकार के कस्टम चार्ज 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद एपल ने ये कदम उठाया था.
Published at : 27 Dec 2017 06:09 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















