एक्सप्लोरर
एयरटेल का जियो को झटका, एक्टिव यूजर्स में जियो से निकला काफी आगे!
1/6

साथ ही जियो के जवाब में एयरटेल को अुपने टैरिफ सस्ते करना का भी लाभ मिल रहा है. ये अंतर ऐर भी बढ़ने का अनुमान है.
2/6

इस फर्म के मुताबिक जियो की सेवा का फ्री ऑफर जबसे खत्म हुआ है. एयरटेल के 3जी और 4 जी ग्राहको के आंकड़ो में इजाफा हुआ है.
3/6

इंटरनेशनल ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक सुनील मित्तल वाली कंपनी भारती एयरटेल ने 2,6 मिलियन एक्टिव यूजर जोड़े वहीं जियो ने 400,000 एक्टिव (VLR) कस्टमर्स जोड़े. ये आंकड़े ट्राई के डेटा का अध्यन करके दिया गया है.
4/6

अप्रैल महीने में भारती एयरटेल ने जियो को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. जियो के सितंबर में हुए ऑफिशियल लॉन्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब जियो से ज्यादा किसी नेटवर्क पर ग्राहक जुड़े हों.
5/6

रिलायंस जियो के सितंबर में लॉन्च होने के बाद से अब तक जियो ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन ये पहली बार है जब टेलीकॉम सेक्टर में सबके होश उड़ा देने वाली जियो के होश भारती एयरटेल ने होश उड़ा दिए हैं.
6/6

अपने बिजनेस को नया पुश देने के लिए जियो अपने फीचर 4 जी वीओएलटीई फोन को जल्द बाजार में उतारने वाली है. जो एंट्री-लेवल यूजर्स को कंपनी से जोड़ेगा.
Published at : 16 Jun 2017 12:00 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















