एक्सप्लोरर

किसानों ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर के नीचे कुचला? किसान आंदोलन का बताकर वायरल हो रहे वीडियो का सच क्या है, जानें

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि किसानों ने प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया. 

निर्णय- असत्य


    यह वीडियो 2023 का है, जब पंजाब के संगरूर ज़िले में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी.

क़रीब दो साल बाद किसान एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' के तहत लिए निकले हैं. किसानों के दो बड़े संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर पुलिसबल की तैनाती और भारी बैरिकेडिंग की गई है. मंगलवार (13 फ़रवरी) को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल कर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जबकि कथित तौर पर प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से पथराव भी किया गया. शंभू बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं.

दावा क्या है?
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक ट्रैक्टर को एक व्यक्ति को कुचलते हुए दिखाया गया है. वीडियो में, किसान संगठनों के झंडे, सिख समुदाय के लोग और पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि किसानों ने प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "ख़ालिस्तानी आतंकियों ने हरियाणा पुलिस पर ट्रेक्टर चढ़ाया, फिर पता चलने के बाद 50 मीटर तक घसीटता रहा बॉडी को. वीडियो में स्पष्ट है कि हत्या साज़िशन की जा रही.." इस पोस्ट (आर्काइव) को अब तक डेढ़ लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.

हालांकि, इस वीडियो का किसानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो 2023 में पंजाब के संगरूर में कैप्चर किया गया था, जब किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बीच ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी. 

सच्चाई क्या है?
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें ऊपर दायीं ओर "Gagandeep singh, @Gagan4344" एक्स हैंडल का वॉटरमार्क है. इससे हिंट लेते हुए हम उसी एक्स हैंडल पर पहुंचे जहां हमें 21 अगस्त 2023 को पोस्ट किया गया वही वीडियो मिला. गगनदीप सिंह के बायो के मुताबिक़, वह एक पत्रकार हैं.

इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, संगरूर के गांव लोंगोवाल में किसानों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प  हो गई, जब वे एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से एक किसान का पैर टूट गया और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये इस घटना से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 21 अगस्त, 2023, को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि किसान एक विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इस बीच संगरूर ज़िले के लोंगोवाल गांव में किसानों और पंजाब पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई. भगदड़ जैसी स्थिति में ट्रैक्टर-ट्रेलर की चपेट में आने से 70 वर्षीय प्रीतम सिंह की मौत हो गई.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसान नाकाबंदी के लिए बड़बर टोल प्लाजा और बरनाला संगरूर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और ट्रैक्टर-ट्रेलरों के साथ आगे बढ़ना जारी रखा, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

इस पूरे हंगामे के बीच, प्रीतम सिंह नाम का एक बुज़ुर्ग किसान ट्रैक्टर-ट्रेलर के पहिये के नीचे फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. बाद में, उसे पटियाला के राजिंदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने दम तोड़ दिया. 

रिपोर्ट में संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा के हवाले से कहा गया है कि यह घटना लोंगोवाल में बीकेयू आज़ाद द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई.

हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो संगरूर पुलिस के 21 अगस्त, 2023 के एक एक्स पोस्ट पर भी मिला. इसमें पुलिस ने बताया कि गवाहों और वीडियो के ज़रिये स्पष्ट किया गया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मृतक को कुचल दिया था, जिससे एक पुलिस इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कुचलने से बच गया. 

निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है वीडियो असल में अगस्त 2023 का है, जब पंजाब के संगरूर ज़िले में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रीतम सिंह नाम के एक बुज़ुर्ग किसान की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई थी. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

MHA Meeting: कश्मीर की तरह जम्मू में भी होगा आतंकियों का सफाया! अमित शाह-डोभाल की मीटिंग में तय हुआ 'जीरो टेरर प्लान'
कश्मीर की तरह जम्मू में भी होगा आतंकियों का सफाया! अमित शाह-डोभाल की मीटिंग में तय हुआ 'जीरो टेरर प्लान'
महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें? रामदास अठावले ने किया ये दावा
महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें? रामदास अठावले ने किया ये दावा
जब भरे सेट पर सोनाली बेंद्रे को मारने के लिए तैयार हो गई थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
जब भरे सेट पर सोनाली को मारने वाली थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
Advertisement
metaverse

वीडियोज

Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड में आया सनसनीखेज मोड़ | ABP News | Breaking | CBINEET Row: NEET परीक्षा में कैसे की गई घपलेबाजी ? देखिए पूरी रिपोर्ट | ABP News  | BreakingBreaking News: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah की मौजूदगी में 5.30 घंटे तक चली बैठक | ABP NewsNEET Row: NEET पेपर में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद क्या बोले छात्र ? | ABP News |  Breaking News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
MHA Meeting: कश्मीर की तरह जम्मू में भी होगा आतंकियों का सफाया! अमित शाह-डोभाल की मीटिंग में तय हुआ 'जीरो टेरर प्लान'
कश्मीर की तरह जम्मू में भी होगा आतंकियों का सफाया! अमित शाह-डोभाल की मीटिंग में तय हुआ 'जीरो टेरर प्लान'
महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें? रामदास अठावले ने किया ये दावा
महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें? रामदास अठावले ने किया ये दावा
जब भरे सेट पर सोनाली बेंद्रे को मारने के लिए तैयार हो गई थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
जब भरे सेट पर सोनाली को मारने वाली थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
NCERT की किताबों से हटा दंगों-बाबरी मस्जिद का जिक्र, बदलावों पर क्या बोले डायरेक्टर दिनेश सकलानी?
NCERT की किताबों से हटा दंगों-बाबरी मस्जिद का जिक्र, बदलावों पर क्या बोले डायरेक्टर दिनेश सकलानी?
भाजपा के लिए माननीय की भूमिका निभा रहे मोहन भागवत, मजबूती के लिए समीक्षा जरूरी
भाजपा के लिए माननीय की भूमिका निभा रहे मोहन भागवत, मजबूती के लिए समीक्षा जरूरी
Ashadha Month: धार्मिक और सेहत के लिहाज से महत्वपूर्ण है आषाढ़, इस महीने इन देवताओं का रहता है प्रभाव
धार्मिक और सेहत के लिहाज से महत्वपूर्ण है आषाढ़, इस महीने इन देवताओं का रहता है प्रभाव
Income Tax Return: करना है आईटीआर फाइल तो इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार, नहीं होगी कोई दिक्कत
करना है ITR फाइल तो इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार, नहीं होगी कोई दिक्कत
Embed widget