पाकिस्तान में मां-बेटे की शादी करने के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी है वायरल पोस्ट
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फर्जी निकला. जांच में यह सामने आया कि लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई है, न कि उन्होंने आपस में शादी की है.

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर ( गौरव ललित/प्रत्यूष रंजन पीटीआई फैक्ट चेक) : सोशल मीडिया पर एक फोटो कोलाज को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे है कि पाकिस्तान में मां-बेटे ने एक दूसरे से शादी कर ली है. वायरल कोलाज में एक तरफ एक बच्चे और महिला की तस्वीर है, वहीं दूसरी तरफ एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवा लड़के की तस्वीर है.
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फर्जी निकला. जांच में यह सामने आया कि लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई है, न कि उन्होंने आपस में शादी की है.
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वेरिफाइड यूजर ने 30 दिसंबर को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी अम्मी से ही शादी कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दुनिया भर में खबर फैला दीजहाँ पूरी दुनिया या देखकर हैरान हो गई वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने इसे बहुत अच्छा कदम बताया अपनी अम्मी से शादी करने वाले इस अब्दुल अहद को क्या कहेंगे आप ?” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

एक अन्य यूजर ने समान दावे के साथ फेसबुक पर 30 दिसंबर को लिखा, “पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी माँ से शादी कर ली, जिसने 18 साल तक उसे पाला-पोसा. पूरी दुनिया में यह खबर वायरल है ? ? ?आपकी राय? पाकिस्तान मीडिया ने इसे "दिल को छू लेने वाला इशारा" बताया, अब्दुल अहद ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की. #अब्दुल ने बताया कि कैसे उनकी माँ 18 साल तक उनके साथ रहीं और अब वह चाहते हैं कि उनकी माँ अपनी ज़िंदगी जिएं.” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

पड़ताल:
दावे का सच जानने के लिए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह तस्वीर इंस्टाग्राम यूजर अब्दुल अहद के अकाउंट पर मिली. उन्होंने ने 20 दिसंबर को वायरल तस्वीर को अपलोड किया था. उन्होंने पोस्ट में बताया, "झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आपका जो प्यार और समर्थन मिला वो सचमुच में जबरदस्त है. मैंने अम्मा से कहा कि आप लोगों ने हमारे फैसले की सराहना की और सम्मान किया, हम दोनों आभारी हैं. मैं हर संदेश, टिप्पणी का जवाब देने में सक्षम नहीं हूं. लेकिन आपका प्यार हमारे लिए लिए बहुत मायने रखता है." पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

अहद के इंस्टाग्राम पर हमें एक और पोस्ट मिला, जहां उन्होंने बताया, “मेरी मां ने 18 साल अपने बच्चों की देखभाल और परवरिश में बिता दिए. इस दौरान उन्होंने अपनी खुशियों और जरूरतों को भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने ने कहा "मुझे लगा कि वह एक शांतिपूर्ण और प्यार भरे जीवन की हकदार हैं. इसलिए, मैंने एक बेटे के रूप में उन्हें जीवन में दूसरा मौका देने का निर्णय लिया." पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

हमने पड़ताल को आगे बढ़ाया जहां हमें 30 दिसंबर 2024 को ‘India Tv ’ की हिंदी वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान लड़के ने अपने मां का दूसरा निकाह करवाया है. रिपोर्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पाकिस्तानी लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई है, न कि उन्होंने आपस में शादी की है. यूजर्स गलत दावे के साथ पोस्ट को शेयर कर रहे है.
दावा
पकिस्तान में लड़के ने अपनी मां से शादी की.
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ.
निष्कर्ष
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पाकिस्तानी लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई है, न कि उन्होंने आपस में शादी की है. यूजर्स गलत दावे के साथ पोस्ट को शेयर कर रहे है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Press Trust of India पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















