ईद पर खुद से ही मेंहदी लगा कर 'आत्मनिर्भर' बनीं अभिनेत्री जरीन खान, फैंस के बीच साझा की तस्वीर
त्योहार के लिए तैयार होने के बाद, उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके प्रशंसकों को ईद मुबारक की शुभकामनाएं दे रही हैं.

ईद के मौके पर अभिनेत्री जरीन खान ने अपने हाथ पर खुद मेहंदी लगाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह मोबाइल में सेव मेंहदी की डिजाइन देखकर मेंहदी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. जरीन ने वीडियो को कैप्शन दिया, "ईद की तैयारी."
View this post on InstagramExpectation Vs Reality ! #CloseEnoughThough #EidPreps #AboutLastNight #ZareenKhan
त्योहार के लिए तैयार होने के बाद, उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके प्रशंसकों को ईद मुबारक की शुभकामनाएं दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज रंग का सूट पहना था. कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच लोगों ने अपने घरों में ही ईद मनाई.
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने इंडस्ट्री में कदम फिल्म 'वीर' से रखा. इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान संग नजर आईं. इसके बाद से जरीन कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज वह इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. लेकिन एक्ट्रेस के यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. जरीन खान के इस संघर्ष के बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे.
एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता घर छोड़कर चले गए थे और इसके बाद उन्हें परिवार की ज़िम्मेदारी संभालनी पड़ी.
जरीन ने बताया, "एक शाम थी जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. मेरे पिता घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद मेरी मां पूरी तरह से टूट गईं थीं. मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की और उन्हें समझाया कि चिंता मत करो.. मैं सब कुछ संभाल लूंगी. हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे क्योंकि हम ऐसे परिवार से नहीं थे जिन्हें विरासत में संपत्ति मिली हो.''
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ''मैंने ये बात बोल तो दी थी. लेकिन उस वक्त मेरा वजन 100 किलो से अधिक था और मैं ये भी नहीं जानती थी कि मैं क्या करना चाहती हूं.''
उन्होंने कहा, "फिर मैंने कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू कर दिया. मेरी बहन उस वक्त पढ़ाई कर रही थी और मैंने तभी 12वीं पूरी की थी. मैं एयरलाइन में नौकरी करना चाहती थी. मैंने इसके लिए 52 किलो वजन घटाया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज मेरी मां इस बात को सोचकर खुश होती हैं कि हमनें मिलकर हालातों का सामना किया और इसे संभाल लिया''.
ये भी पढ़ें:
क्या वजह रही कि तमन्ना भाटिया ने साउथ की इस फिल्म में एक्टिंग करने से किया मना?
आशा नेगी के फैंस के लिए बुरी खबर, ब्रेकअप की खबरों के बाद लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























