जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का क्यों हुआ था ब्रेकअप, अब हुआ है खुसाला
फिल्म के शूटिंग के दौरान इन बातों की अफवाहें थीं कि ईशान और जाह्नवी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कथित तौर पर लविंग कपल की तरह पैपराजी की तरफ से कैमरे में कैद किया गया था.

नई दिल्ली: दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म शशांक खेतान द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक थी. फिल्म को आलोचकों और प्रशंसकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, लेकिन जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने सराहा.
फिल्म के शूटिंग के दौरान इन बातों की अफवाहें थीं कि ईशान और जाह्नवी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कथित तौर पर लविंग कपल की तरह पैपराजी की तरफ से कैमरे में कैद किया गया था. अर्जुन कपूर ने भी करण जौहर के साथ 'कॉफी विद करण 6' के दौरान पर बात करते हुए दोनों के बारे में जिक्र किया था. अभिनेता ने कहा था, “ईशान-जाह्नवी दोनों साथ साथ ही रहते हैं.”
जाह्नवी ने पहले ही ईशान को डेट करने की अफवाहों का खंडन किया था, लेकिन दोनों के बीच रिलेशन एक बार फिर से खबरों में हैं.
मशहूर अखबार कि रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी और ईशान प्रोफेशलन कारणों से अलग हुए. दोनों के इस दोहराव में पहला कदम जाह्नवी ने उठाया था और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हनी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन संक्सेना' में नजर आएंगी. वहीं ईशान अपनी आने वाली फिल्म 'खालीपिली' में आन्यया पाण्डेय के साथ नजर आएंगे.
बिग बॉस 13: फिनाले से चंद कदम दूर फानलिस्ट बनती-बनती रह गईं माहिरा, हुईं शो से बाहर
फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' में आम्रपाली दुबे लगाएंगी डांस का तड़का
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















