एक्सप्लोरर
जब ‘शेख’ बने Krushna Abhishek की कॉमेडी देख हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे लोग, आंखों से निकलने लगे थे आंसू
शेख के करैक्टर में कृष्णा की कॉमेडी देख शो में मौजूद गेस्ट्स की आंखों से हंसते-हंसते आंसू निकल आते हैं.यह वीडियो कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी 3’ का है, जिसमें बतौर गेस्ट फराह खान और रितेश देशमुख पहुंचे हुए थे.

एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. कृष्णा की ऐसी ही ज़बरदस्त कॉमेडी से भरपूर एक वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वह अरब के शेख बने हैं. शेख के करैक्टर में कृष्णा की कॉमेडी देख शो में मौजूद गेस्ट्स की आंखों से हंसते-हंसते आंसू निकल आते हैं.यह वीडियो कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी 3’ का है, जिसमें बतौर गेस्ट फराह खान और रितेश देशमुख पहुंचे हुए थे. शो में कृष्णा एक शेख के गेटअप में एंटर होते है और गेस्ट्स को बताते हैं कि वह दुबई से ऊंट से आए हैं, हालांकि वह ऊंट काल्पनिक होता है और किसी को दिखाई नहीं देता. लेकिन कृष्णा फिर भी रितेश देशमुख से कहते हैं कि हमारे ऊंट को प्यार करो. कृष्णा की बात मानकर जैसे ही रितेश ऊंट पर हाथ फेरते हैं तो कृष्णा कहते हैं कि, ‘ये क्या कर रहे हो उसका मुंह उधर है’. कृष्णा का यह पंच सुन वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है.
शेख बने कृष्णा यहीं नहीं रुकते बल्कि अपने माथे पर तीन-तीन केले रख लेते हैं और ऐसा करने पर वजह बताते हैं कि, ‘ये बनाना में शेख’. कॉमेडी की यह ज़बरदस्त डोज़ मिलते ही वहां मौजूद लोग लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद कृष्णा अपने सिर पर एक बॉल रख लेते हैं और पूछने पर बताते हैं, ये एक बॉल है और मेरा नाम भी इकबाल शेख है’. यूट्यूब पर मौजूद कृष्ण अभिषेक की इस ज़बरदस्त कॉमेडी को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शेख बने कृष्णा यहीं नहीं रुकते बल्कि अपने माथे पर तीन-तीन केले रख लेते हैं और ऐसा करने पर वजह बताते हैं कि, ‘ये बनाना में शेख’. कॉमेडी की यह ज़बरदस्त डोज़ मिलते ही वहां मौजूद लोग लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद कृष्णा अपने सिर पर एक बॉल रख लेते हैं और पूछने पर बताते हैं, ये एक बॉल है और मेरा नाम भी इकबाल शेख है’. यूट्यूब पर मौजूद कृष्ण अभिषेक की इस ज़बरदस्त कॉमेडी को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Source: IOCL





























