Kajol के इस शौक से बुरी तरह परेशान हो चुके हैं Ajay Devgn, कहा था- बुढ़ापे में इसे...
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद है. दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अजय ने एक इंटरव्यू में काजोल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके लिए काजोल ने उन्हें करारा जवाब दिया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और परफेक्ट जोड़ियों में से एक काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी मानी जाती है. अजय और काजोल के बीच प्यारी नोक-झोंक भी दर्शकों को काफी एंटरटेन करती है. वहीं, एक इंटरव्यू में काजोल और अजय देवगन एक साथ पहुंचे थे, जहां अजय ने काजोल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान रह गया.
View this post on Instagram
दरअसल, इस इंटरव्यू में अजय देवगन ने काजोल के बारे में बताया, 'काजोल को फोटो क्लिक करवाने का बेहद शौक है. इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है मगर एक फोटे लेने के बाद उस फोटो को ठीक करने के लिए 3 घंटे का वक्त बर्बाद होता है क्योंकि काजोल को वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है. पहले काजोल ऐसा नहीं करती थी लेकिन अब बुढ़ापे में आकर...' अजय ने इतना कहा था कि उनकी बात को बीच में काटकर काजोल कहती हैं कि बुढ़ापा तुम्हारा होगा मेरा नहीं है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अजय देवगन और काजोल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'हलचल', 'राजू चाचा','यू मी और हम', 'प्यार तो होना ही था' और 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों के नाम है. दोनों ने साल 1999 में शादी की थी और तब से लेकर अब तक ये जोड़ी खुशहाल जिंदगी बिता रही है. अजय देवगन और काजोल एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता भी हैं.
यह भी पढ़ेंः पांच बार Shraddha Kapoor ने फैंस को दिखाया फैशन का टशन, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























