स्कूल में Kapil Sharma को निकम्मा कहते थे टीचर्स, पहली बार स्टेज पर ऐसे दिया था लोगों ने रिएक्शन
Kapil Sharma I am not done yet : Kapil Sharma जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू करने वाले हैं. कपिल का शो 'I am not done yet' 28 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Kapil Sharma Anubhav Singh Bassi Interview : टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू करने वाले हैं. कपिल का शो 'आई एम नॉट डन येट' 'I am not done yet' 28 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. शो में कॉमेडियन हमेशा की तरह सबको हंसाते तो नज़र आएंगे ही, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे उनके फैंस वाक़िफ नहीं हैं.
शो रिलीज़ होने से पहले इसके कुछ प्रोमो जारी कर दिए हैं जो काफी मज़ेदार हैं, ऐसे में फैंस अब बस शो देखने के लिए बैताब हैं. लेकिन उससे भी पहले जाने-माने कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने कपिल का इंटरव्यू लिया है जिसमें वो कॉमेडियन से मज़ेदार चटपटी बातें करते दिख रहे हैं. वो कपिल जो अब तक स्टार्स के इंटरव्यू लेते थे आज जब खुद इंटरव्यू दे रहे हैं तो कैसा महसूस कर रहे हैं ये भी उन्होंने बताया है. इसके साथ कुछ और भी मज़ेदार बाते शेयर की हैं. जैसे कपिल ने बस्सी को इंटरव्यू में बताया कि उनके टीचर्स उन्हें निकम्मा कहते थे, लेकिन जब पहली बार उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया तो उन्हें लगा कि वो कुछ कर सकते हैं.
कब से शुरू की कॉमेडी...
इंटरव्यू में कपिल ने बताया, 'कॉलेज में जो यूथ फेस्टिवल होता है वहां मैंने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस की. फेस्टिवल में प्ले, स्किट, हिस्ट्रीयॉनिक्स, माइम और मिमिक्री जैसी चीजें होती हैं, तो वहां मैंने पहली बार हिस्ट्रीयॉनिक्स ट्राई (इसमें आपके सामने दो तीन माइक लगे होते हैं और आपको बॉडी लैंग्वेज से दिखाना होता है कि आप किसी कैरेक्टर को दर्शना होता है) की थी. मैं पंच मार रहा था और लोग हंस रहे थे. वो टीचर्स जो मुझे कहते थे कि निकम्मा है वो भी हंस रहे थे तब मुझे लगा कि कुछ तो है. हालांकि मेरा कॉमेडियन बनने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन मेरे पिता का इसमें बहुत बड़ा हाथ है.' देखें कॉमेडियन का पूरा इंटरव्यू.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























