वाणी कपूर ने लॉकडाउन के बाद नए तरीके से शुरु की अपनी जर्नी, इस फिल्म की शूटिंग की शुरु
वाणी कपूर ने लॉकडाउन के बाद अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग शुरु कर दी हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपने फैंस को दी खुशखबरी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हिंसी सिनेमा में यशराज फिल्म्स के जरिये कदम रखा था. वाणी कपूर ने अपनी पहली फिल्म में निभाए अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. वाणी कपूर की पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ थी, जिसमें वाणी कपूर को एक साधारण सी लड़की का किरदार निभाने को मिला था. इस फिल्म में सुशांत सिंह वाणी कपूर से शादी करने वाले होते हैं, लेकिन सुशांत सिंह अपनी शादी से ही भाग जाते हैं. फिल्म में वाणी कपूर को काफी पसंद किया गया था.
कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसकी वजह से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों की शूटिंग शुरु कर दी गई है, जिसमें वाणी कपूर की आने वाली फिल्म का नाम भी शामिल है. जी हां, वाणी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ ही साथ उनका कहना है कि वो काफी लंबे समय के बाद काम पर जाने को लेकर काफी खुश हैं.
वाणी ने आगे कहा, ‘मैं सच कहूं तो लंबे ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू होने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. किसी को भी निश्चित रूप से अत्यधित सतर्क रहना होगा और सभी उपायों को ध्यान में रखना होगा, पर जो भी हो एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं.’ फिल्म के लिए वाणी की तैयारी पूरी है और इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार लंदन जाने वाले सभी कलाकारों और कर्मचारियों का वीजा इंटरव्यू भी पूरा हो गया है. आपको बता दें, निर्माता फिल्म की शूटिंग अगस्त के पहले वीक में शुरू करेंगे. इस फिल्म का लंदन में 45 दिन का शेड्यूल है जो एक बार शुरू होने के साथ ही सीधा फिल्म खत्म होने के साथ ही खत्म होगा।
View this post on InstagramI think good dreaming is what leads to good photographs. — Wayne Miller
फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. पहली बार अक्षय के साथ काम करने पर वाणी ने कहा, "वैसे ये मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है. अक्षय सर के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. ये बहुत ही रोमांचक है और मैं वास्तव में एक खास अनुभव प्राप्त करने का इंतजार कर रही हूं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























