Yeh Rishta.. Spoiler Alert: इस सच्चाई को जान, अक्षरा-अभिमन्यु के फैंस को लगेगा तगड़ा झटका; किस करवट लेगी शो की कहानी?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, फैंस को लंबे वक्त से एंटरटेन कर रहा है. फैंस के लिए आगे एक नया ट्विस्ट इंतजार कर रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो बन गया है. अभिमन्यु और अक्षरा शो में अपने रोमांटिक अंदाज से सबका दिल जीत रहे हैं. हर्षद चोपड़ा ने अभिमन्यु की भूमिका निभा रहे हैं जबकि प्रणाली राठौड़ ने अक्षरा के किरदार को निभा रही हैं. शो ने हाल ही में नील के मरने और अक्षरा को उसकी मौत के लिए दोषी ठहराए जाने के ट्रैक में बदलाव आया है. हालांकि, अक्षरा के जिंदगी में एक नए कैरेक्टर अभिनव को पेश किया गया है.
यह शो लंबे समय से ड्रामा से भरपूर रहा है और दर्शक आगे कुछ और ट्विस्ट के लिए तैयार हो जाएं.
अबतक हमने देखा है कि अक्षरा के अभिनव के साथ चले जाने से अभिमन्यु को गहरा दुख हुआ है. अक्षरा नहीं चाहती कि अभिमन्यु वापस आए. अक्षरा अपने वर्तमान को अपने अतीत से अलग रखना चाहती है और अभिमन्यु अंत में चला जाता है. अक्षरा की तरफ से ठुकराए जाने के बाद अभिमन्यु क्या किसी दूसरे के साथ अपनी जिंदगी बिताने वाला है?
क्या आरोही के शादी कर लेगा अभिमन्यु?
हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभिमन्यु रूही की खातिर आरोही से शादी करने के लिए राजी हो जाएगा. अगर ऐसा है तो जाहिर तौर पर 'अभिरा' के फैंस को काफी तकलीफ होगी. क्या अभिमन्यु आरोही के साथ शादी कर फैंस के दिलों को तोड़ देगा या फिर शो में कोई नया ट्विस्ट आने वाला है.
यह भी पढ़ें- TMKOC: ‘जेठालाल’ के चक्कर में ‘तारक मेहता’ की नौकरी पर लटकी तलवार! पत्नी अंजलि करेगी ये जुगाड़
Source: IOCL























