दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया नहीं हैं शादीशुदा? 9 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 9 साल हो चुके हैं. ऐसे में अगर ये सुनने को मिले कि दिव्यांका और विवेक की शादी की खबरें गलत थीं, उन्होंने शादी नहीं की है तो सुनकर फैंस को कैसा लगेगा?.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल के तौर पर देखा जाता है. बता दें, दिव्यांका ने 8 जुलाई 2016 में विवेक दहिया के संग शादी की थी. कपल की शादी भोपाल में हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी. ये है मोहब्बतें के सेट पर दिव्यांका और विवेक की मुलाकात हुई थी.
धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया.कपल की शादी को 9 साल हो चुके हैं. लेकिन, अब आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि दिव्यांका और विवेक शादीशुदा नहीं हैं. दरअसल, विवेक ने फैमिली के संग यूट्यूब वीडियो बनाते वक्त कहा कि दिव्यांका के संग उनकी शादी नहीं हुई है.
हालांकि, ये कहने के बाद विवेक ने क्लियर करते हुए बताया कि उन्होंने इन 9 सालों में अपनी शादी रजिस्टर नहीं करवाई है. एक्टर ने कहा कि शादी नहीं हुई इसका मतलब ये है कि अभी तक हम लोगों ने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई तक नहीं किया है. अभी भी मैरिज कै रजिस्ट्रेशन बाकी है.
View this post on Instagram
वहीं, विवेक ने इस दौरान तलाक की अफवाहों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें पढ़कर और सुनकर बहुत मजे आते हैं. दिव्यांका और मैं हंसते हैं. एक बार हम लोग आइसक्रीम खाते हुए सोच रहे थे कि अगर ये सब ज्यादा लंबा हुआ तो हम पॉपकॉर्न मंगवा लेगें.
मैं जानता हूं कि इस तरह की बातें इसलिए की जाती हैं कि लोग उसे देखें या पढ़ें. हालांकि, उसमें कोई सच्चाई होती नहीं है. बता दें, विवेक और दिव्यांका अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-अकड़ू हैं स्मृति ईरानी की ये 'बहू', बीच में छोड़कर जाती थीं शूट, होने लगती थी लड़ाई

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL