TMKOC New Entry: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए सप्राइज, शो में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, मचेगा धमाल
TMKOC New Entry: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब नई एंट्री को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो में एक्ट्रेस अन्वी तिवारी नजर आएंगी.

TMKOC New Entry: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. शो की कहानी फैंस को एंटरटेन करती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से हंसा रहा है. इन सालों में कई स्टार्स शो छोड़कर जा भी चुके हैं. अब शो में एक ई एंट्री होने वाली है. शो में मेकर्स नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस करने वाले हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई एक्ट्रेस की एंट्री
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में अन्वी तिवारी को कास्ट किया गया है. अन्वी शो में मोना का रोल प्ले करती दिखेंगी. अन्वी की एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शो में दिखाया जा रहा है कि सोसायटी के वर्मा जी के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसी वजह से उनकी सोसायटी में लाइट का भी ईश्यू हो गया था. अब वर्मा जी इस फ्लैट में कोई रहने आने वाले है. वर्मा जी ने फ्लैट किराए पर दे दिया है.
अब इस घर में कौन एंट्री लेगा, क्या शो में मोना ही वर्मा की फ्लैट में रहने आने वाली हैं और शो में कितना धमाल मचेगा ये देखना मजेदार होगा. </p
इन शोज में नजर आ चुकी हैं अन्वी तिवारी
वहीं अन्वी की बात करें तो वो कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. वो जय जगन्नाथ, दहेज दासी, किस्मत की लकीरों से आगे और विघ्नहर्ता गणेश जैसे शोज कर चुकी हैं. अन्वी ने अभी तक शोज में सपोर्टिंग रोल्स ही प्ले किए हैं. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी एंट्री से कौन धमाल होने वाला है ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















