दीपिका कक्कड़ की पहली शादी से थी एक बेटी? पति शोएब इब्राहिम ने खुद बता दी हकीकत
Shoaib Ibrahim On Dipika Kakar First Marriage: दीपिका कक्कड़ को लेकर ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि पहली शादी से उनकी एक बेटी थी. इस बारे में अब दीपिका और उनके पति शोएब ने अब खुलकर बात की है.

Shoaib Ibrahim On Dipika Kakar First Marriage: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कई बार उन्हें लेकर ऐसी खबरें आईं कि एक्ट्रेस की पहली शादी से एक बेटी थी. इन खबरों पर अब दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में शोएब ने एक फैन के ही सवाल पर इन अफवाहों का सारा सच बता दिया.
शोएब ने अपने व्लॉग में कहा, 'मैं इस सवाल को लूंगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है. कभी-कभी ये परेशान करने वाला भी होता है. कोई ऐसा कैसे कह सकता है? आइए हम इसका जवाब हमेशा के लिए दें. जिन्हें मानने होगा मानेंगे, जिन्हें नहीं मानना होगा नहीं मानेंगे. सवाल ये है कि क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है? आप जवाब क्यों नहीं दे रहे?'
शोएब ने बताई असल हकीकत
शोएब ने आगे कहा- 'आज के दौर में सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी आरोप लगा रहा है और फिर वे उम्मीद करते हैं कि हम उसका जवाब देंगे और उन्हें साबित करेंगे. आज मैं इसे साफ़ कर दूंगा. ये खबर जिसने भी उठाई है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हमें नहीं पता कि उनका मकसद क्या है. कभी-कभी लोग आपकी खामोशी का फायदा उठाते हैं और इसका सबसे ज्यादा असर दीपिका पर तब पड़ा जब वह प्रेग्नेंट थी.'
ये भी पढ़ें: 'पाताल लोक 2' के बाद भी कायम रहेगा जयदीप अहलावत का जलवा, इन एक्शन-थ्रिलर शोज-फिल्मों में आएंगे नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























