‘काम नहीं, शक्ल देखकर लाते हैं’, टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को सेट पर खूब झेलनी पड़ी थी बेइज्जती
Guess Who: टीवी की एक एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए बताया था कि, करियर की शुरुआत में सेट पर सीनियर एक्टर उनका खूब मजाक उड़ाते थे. क्या आपने पहचाना?

Tv Actress Struggle: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्हें अपने करियर में काफी संघर्ष करने के बाद सफलता मिली. इनमें से एक नाम शिवांगी जोशी का भी है. जो अब टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेले थे. वहीं शो के सेट पर सीनियर एक्टर्स ने उनका खूब मजाक भी उड़ाया था.
करियर की शुरुआत में लोग उड़ाते थे मजाक
शिवांगी जोशी ने एक बार ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी एक्टिंग जर्नी पर खुलकर बात की है. शिवांगी ने बताया था, करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया था. सेट पर उन्हें डायरेक्टर्स से काफी डांट पड़ती थी. साथ ही सीनियर एक्टर्स उनका उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे औऱ उनका मजाक भी उड़ाते थे. तो उन्हें डांटते नहीं थे, लेकिन सेट पर मौजूद सीनियर्स एक्टर्स का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं था.
View this post on Instagram
सेट पर बेइज्जती करते थे सीनियर एक्टर्स
एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि, जब वो अपना पहला शो कर रही थी तो सीनियर एक्टर्स कहते थे कि, ‘पता नहीं कहां से ले आते हैं. सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं. एक्टिंग तो आती नहीं. हमारा टाइम वेस्ट हो रहा है.एक्टर्स की ये बातें सेट पर मौजूद एक्ट्रेस की मां सुनती थी. इसलिए उन्होनें मुझे हिम्मत दी और कड़ी मेहनत करने के लिए भी कहा..’
इस शो से मिली शिवांगी को पहचान
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी को उनका पहला ब्रेक तमिल एड के लिए मिला था. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. एक्ट्रेस को असली फेम टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी. इस शो में उनकी जोड़ी एक्टर मोहसिन खान संग लोगों ने खूब पसंद की थी.
ये भी पढ़ें -
कौन है करीना कपूर का पर्सनल गिटार बैंड, बेबो ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















