तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा
Sangram Singh On Divorce Rumours With Payal: पायल रोहतगी संग संग्राम सिंह के तलाक के रूमर्स फैल गए थे. वहीं अब संग्राम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इन अफवाहों का पायल पर क्या असर पड़ा था.

हाल ही में पायल रोहतगी के संग्राम सिंह संग शादी के तीन साल बाद तलाक लेने क रूमर्स फैल गए थे. दरअसल ब पायल ने संग्राम के चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा देने की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद अफवाहें फैल गई कि इस जोड़ी की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. हालांकि बाद में संग्राम सिंह ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि वे साथ हैं. वहीं एक इंटरव्यू में संग्राम सिंह ने खुलासा किय़ा है कि तलाक के रूमर्स फैलने के बाद पायल रोहतगी की हालत कैसी हो गई थी?
पायल संग तलाक के रूमर्स पर क्या बोले संग्राम सिंह
दरअसल न्यूज़18 शोशा को दिए इंटरव्यू के दौरान संग्राम सिंह ने बताया कि पायल संग अगल होने की अफवाहों ने उनके परिवारों को कैसे प्रभावित किया. उन्होंने कहा, "हमारी शादी की सालगिरह वाले दिन, हमारे तलाक की ख़बरें आने लगीं." संग्राम सिंह आगे बोले, "हमें परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मीडिया से बेचैनी भरे मैसेज मिलने लगे. हम सोच रहे थे कि हमें क्या करना चाहिए और तभी मैंने क्लियरिफिकेशन देने का फैसला किया और जब मैंने (शादी की सालगिरह के मौके पर) तस्वीर पोस्ट की, तो स्थिति साफ़ हो गई. ये चीज़ें हमारे परिवारों को सबसे पहले प्रभावित करती हैं."
पायल पर तलाक के रूमर्स का कैसा पड़ा था असर
तलाक के रूमर्स से संग्राम सिंह कितना प्रभावित हुए? संग्राम कहते हैं, "10-12 साल पहले, ऐसी खबरें मुझे प्रभावित करती थीं. एक भी निगेटिव कमेंट मुझे हर्ट करता था. लेकिन अब, मैंने अपनी चमड़ी मोटी कर ली है. हम पब्लिक लाइफ जीते हैं, इसलिए लोगों की बातों से प्रभावित न होने का विचार है. लोगों को निगेटिव सुर्खियाँ पढ़ना पसंद है. लेकिन पायल जी प्रभावित हुईं. वह बहुत ज़्यादा सोचती हैं और फिर भड़क उठती हैंय"
क्यों फैले पायल और संग्राम सिंह के तलाक के रूमर्स
हालांकि, उनका मानना है कि ये अटकलें शायद इस वजह से भी लगी होंगी कि वे कई 'नकली जोड़ों' की तरह इंस्टाग्राम पर अपनी ज़्यादा तस्वीरें शेयर नहीं करते. संग्राम कहते हैं, "मैं ऐसे कई जोड़ों को देखता हूँ जिनके असल ज़िंदगी में रिश्ते भले ही अच्छे न हों, लेकिन वे छुट्टियों और डेट्स की तस्वीरें एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं और बताते हैं कि वे एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. आखिरकार उनका तलाक हो जाता है. मैं उन्हें फेक कपल कहता हूं, असली जोड़ों को ये सब करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती."
View this post on Instagram
पायल को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहते हैं संग्राम सिंह
वहीं पायल को उन पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जो उनसे तलाक की अफवाहों पर बयान लेने आए थे. इस बारे में बात करते हुए संग्राम ने कहा कि वे अक्सर पायल को सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखने से रोकते थे, लेकिन वह नहीं मानती थीं और इसलिए अब उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, "पायल जी बहुत इमोशनल हैं, इसलिए उन्होंने (इस्तीफे की खबर) सोशल मीडिया पर डाल दी. दूसरी ओर, मैं चुपचाप काम करने में विश्वास रखता हूं. मुझे गुस्सा न के बराबर आता है."
संग्राम आगे कहते हैं, "मैंने पहले भी उनसे कई बार कहा है कि कुछ बातें सोशल मीडिया पर न डालें क्योंकि इससे उनकी इमेज और रेप्युटेशन प्रभावित होती है, लेकिन वह नहीं मानतीं. मैं उन्हें समझाता थी कि ये बातें हमारी मानसिक शांति को प्रभावित करती हैं, लेकिन इन बातों का नतीजा बहस में बदल जाता था. लेकिन हम अलग हैं, इसी के साथ हैं, अगर हम एक जैसे होते, तो हम साथ नहीं होते."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL