Ramadan 2025: रमजान के बीच अली गोनी ने किया उमराह, लेकिन एक गलती से हुए ट्रोल, लोग बोले - ‘ये चीजें हराम है’
Aly goni Viral Pics: एक्टर अली गोनी ने रमजान के पावन महीने में मक्का जाकर उमराह किया. इसकी कई तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की हैं. जानिए क्यों अब इनको लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं.

Aly Goni Trolled: टीवी के पॉपुलर शोज में नजर आ चुके एक्टर अली गोनी रमजान के पाक महीने में मक्का पहुंचे थे. जहां उन्होंने उमराह किया. इस दौरान एक्टर ने अपना सिर भी पूरी तरह से मुंडवा लिया है. इसकी कई तस्वीरें अली ने अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी. जिसको लेकर अब एक्टर बुरी तरह से ट्रोल होते हुए नजर आए. जानिए पूरा मामला क्या है.
रमजान में मक्का पहुंचे अली गोनी
अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने मक्का से उमराह की अपनी दो तस्वीरें शेयर की. इसमें से पहली तस्वीरें में सफेद लिबास में नजर आए. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में अली विक्ट्री साइन बनाते दिखे. इस फोटो में उन्होंने चेहरे पर मास्क, आंखों पर चश्मा पहना हुआ है. एक्टर ने अपना सिर भी पूरी तरह से मुंडवा लिया है.
View this post on Instagram
अली गोनी ने रमजान में किया उमराह
अली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, 'अल्हम्दुलिल्लाह... रमजान के दौरान उमराह करना हज के बराबर है और पैगंबर मुहम्मद ने कहा मेरे साथ हज करने के बराबर है.' अली की इन तस्वीरों पर जहां उनके फैंस प्यार लुटाते दिखे. वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए भी दिखाई दिए.

हाथ पर बने टैटू की वजह से ट्रोल हुए अली
दरअसल तस्वीर में अली गोनी के हाथ पर एक टैटू बना हुआ नजर आ रहा है. इसी टैटू की वजह से अब यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'भाई आप अपने शरीर पर से टैटी हटवा दीजिए प्लीज, ये सब हराम है.' दूसरे ने लिखा कि, 'टैटू बना हुआ है भाई आपके हाथ पर. इसी में आप नमाज और उमराह कर लेते हो.’ वहीं एक ने तो एक्टर को टैटू हटवाने की सलाह भी दे डाली.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























